सतना में ये जगह प्रेमी जोड़े और नशेड़ियों का बना अड्डा; बैठकर करते हैं यह गंदा काम! सायरन सुनते ही हो जाते फरार
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Satna News: सतना के पीएम आवास योजना की कॉलोनियों में बढ़ती चोरी और असामाजिक गतिविधियों से लोग परेशान हैं. सुरक्षा के लिए रहवासियों ने खुद कदम उठाए, जैसे सीसीटीवी और जालियां लगवाना. प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और …और पढ़ें
पीएम आवास में चोरी से दहशत, रहवासियों ने खुद संभाली सुरक्षा!
हाइलाइट्स
- सतना में पीएम आवास कॉलोनी में चोरी की घटनाएं बढ़ीं.
- नशेड़ी और प्रेमी जोड़ों का अड्डा बनी अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग.
- रहवासियों ने खुद सुरक्षा उपाय किए, पुलिस निष्क्रिय.
सतना. पीएम आवास योजना के तहत बनी कॉलोनियों में चोरी की बढ़ती घटनाओं से रहवासी परेशान हैं. आए दिन हो रही वारदातों के चलते सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रशासन की लापरवाही से नाराज लोगों ने अब खुद ही सुरक्षा इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. रहवासियों ने अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे और खिड़कियों पर जालियां लगवाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश की है.
लोकल 18 से बातचीत में स्थानीय निवासी अर्जुन उर्मलिया ने बताया कि पीएम आवास कॉलोनी की अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बन चुकी है. प्रेमी जोड़े और नशेड़ी यहां खुलेआम आकर बैठते हैं. रहवासियों ने कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि कॉलोनी में आए दिन बाइक चोरी और पेट्रोल चोरी की घटनाएं हो रही हैं. शहरभर से कम उम्र के लड़के यहां आकर नशाखोरी करते हैं, जिससे इलाके का माहौल बिगड़ रहा है.
सुरक्षा के लिए खुद उठाने पड़े कदम
लोगों का कहना है कि कॉलोनी में ठेकेदार द्वारा गार्ड तैनात किया गया है, लेकिन वह केवल निर्माण सामग्री की सुरक्षा में लगा रहता है. पुलिस की 100 डायल गश्त के दौरान हॉर्न बजने से अपराधी पहले ही सतर्क होकर भाग जाते हैं. इसी वजह से चोरों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.
पीएम आवास की गाइडलाइन का पालन नहीं
ई-ब्लॉक के निवासी योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कॉलोनी के निर्माण में पीएम आवास योजना की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. निर्माण कार्य में अनियमितताओं के चलते कुछ ही समय में दीवारें कमजोर होकर टूटने लगी हैं, और हर बिल्डिंग में सीपेज है. कॉलोनी में पानी की भी गंभीर समस्या है. रहवासियों को बिना किसी फिल्टरिंग के सीधा नदी का पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ सकते हैं.
बेघर बस्ती बसने के बाद बढ़ी चोरी की घटनाएं
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब से कॉलोनी के फ्रंट में बेघर लोगों को बसाया गया है, तब से चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है. रात के समय संदिग्ध लोग कॉलोनी में घूमते नजर आते हैं, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं.
रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल मजबूत किया जाए और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो.
Satna,Madhya Pradesh
February 08, 2025, 14:25 IST