सनातन पर BJP का विपक्ष पर हमला, संबित पात्रा बोले- हिंदू धर्म का अपमान किया गया, बीमारियों से की तुलना
नई दिल्ली: डीएमके पार्टी के नेता उदयनिधि मारन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा ने इस मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. संबित पात्रा ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से करते हैं. देश की जनता लोकतांत्रिक माध्यम से इस सनातन विरोधी I.N.D.I.A गठबंधन को जवाब देगी.
बीजेपी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान संबित पात्रा ने कहा, ‘सत्य का नाम हिन्दुत्व है. सत्यम, शिवम सुंदरम. वो सत्य हैं. वो सुंदर हैं. वो शिव हैं. हिम्मत किसकी जो शिव को मिटा थे? हिम्मत किसकी जो सत्य को मिटा दे? हिम्मत किसकी जो सनातन को मिटा दे? कण-कण में यहां सनातनी हैं. कण-कण में यहां शंकर हैं. जब कभी भी सनातन पर आक्रमण होता है. जब भी हिन्दू धर्म पर आक्रमण होता है, तो शिवाजी खड़े होते हैं. प्रत्येक हिन्दुस्तानी के अंदर शिवाजी है. हर हिन्दू शिवाजी बनकर खड़ा होगा. वो लोकतात्रिक मत का प्रयोग करके किसी भी कीमत पर इस एंटी हिन्दू गठबंधन को लोकतांत्रिक रूप से सफल नहीं होने देगा.’
यह भी पढ़ें:- पुतिन ने जमकर की PM मोदी की तारीफ, रूस में गिनाए मेक इन इंडिया के फायदे, किन्हें दी फॉलो करने की सलाह
संबित पात्रा ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे इतने बड़े नेता हैं. वो कुछ कह रहे हैं तो सोच समझकर ही कह रहे होंगे. वो कहते हैं कि अगर ट्रेन में बैठकर हिन्दू राम मंदिर तक जाएंगे तो गोधरा हो सकता है. अरविंद केजरीवाल उसका समर्थन करते हैं. केजरीवाल जी ढोंग करते हैं कि वो दिल्ली में लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘ये लोग राम मंदिर के खिलाफ थे. सोनिया के कहने पर सुप्रीम कोर्ट में राम पर सवाल उठाया जाता. तभी राहुल गांधी कहते हैं कि आईएसआईएस और हिन्दूइज्म के बीच कोई अंतर नहीं. हम भी आज कहना चाहते हैं कि लाख कोशिश कर लें सोनिया गांधी, हिन्दू धर्म का ना कभी बाल भी बांका हुआ था, ना होगा और न यह धर्म कभी मिटेगा.’
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Political news, Sambit Patra
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 14:20 IST