सफेद कार में थे दो लोग, प्रेस का लगा था स्टीकर, पुलिस ने पूछा- कहां जा रहे हो, बोले- वर्दी नहीं दिख रही
Last Updated:
पुलिस ने कार की डिक्की से कुल 41,875 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. इसमें रॉयल स्टैग व्हिस्की की 28 बोतल, बीयर के 35 केन और बकार्डी रम की 9 बोतल शामिल थीं.
हाइलाइट्स
- नवादा में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया.
- पति-पत्नी दोनों लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहे थे.
- पुलिस ने सूचना मिलने के बाद की कार्रवाई.
नवादाः बिहार के नवादा जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब की तस्करी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दंपति अपनी कार से तस्करी कर रहा था. कार पर प्रेस का स्टीकर लगाकर और पुलिस की वर्दी पहनकर शराब की तस्करी कर रहे थे. जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेब मोड़ पर उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. जांच के दौरान एक सफेद वैगनआर कार मिली, जिसमें खाकी वर्दी पहने ड्राइवर और एक महिला सवार थी. जब दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव के रहने वाले हैं. दोनों की पहचान 30 वर्षीय रितेश कुमार और बेबी देवी के रूप में हुई.
पुलिस ने कार की डिक्की से कुल 41,875 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. इसमें रॉयल स्टैग व्हिस्की की 28 बोतल, बीयर के 35 केन और बकार्डी रम की 9 बोतल शामिल थीं. सभी शराब पश्चिम बंगाल में बेचने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपित पति-पत्नी ने बताया कि वह इससे पहले दो बार शराब की तस्करी कर चुके हैं. आरोपियों ने अपनी कार पर प्रेस का स्टीकर तो लगा ही रखा था. साथ ही में पुलिस ड्राइवर महासंघ का लोगो भी लगाया हुआ था.
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि बिहार में काफी लंबे समय से शराब पर प्रतिबंध लगी हुई है. लेकिन कुछ लोग इसको गैरकानूनी तरीके से बेच-खरीद रहे हैं. पुलिस और प्रशासन लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बिहार में शराब पर बैन लगने के बाद कई बार जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की मौत की खबरें आ चुकी हैं.
February 04, 2025, 07:48 IST