सबकी हो रही पिटाई, दूसरी टीम के गेंदबाज भी उन्हें नहीं रोक पा रहे, हार के बाद दिल्ली की तरफ से आया बयान


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम का बोलबाला देखने को मिला है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन का स्कोर बनाकर टूर्नामेंट के बड़े टोटल का रिकॉर्ड तोड़ा और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 287 रन बनाकर इसे भी 20 दिन के भीतर बेहतर कर दिया. दिल्ली के खिलाफ भी इस टीम ने 250 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया.

हैदराबाद के खिलाफ मैच में 67 रन की करारी शिकस्त का सामना करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे टीम के कप्तान ऋषभ पंत के टॉस जीतकर फील्डिंग करने के फैसले का बचाव किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 266 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को 19.1 ओवर में 199 रन पर समेट कर 67 रन से बड़ी जीत दर्ज की. सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों ने छह ओवर में रिकॉर्ड 125 रन बनाकर टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई.

आमरे ने मैच के बाद टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘‘हम कल जब अभ्यास के लिए आये थे तो मैदान पर ओस थी लेकिन आज ऐसा कुछ भी नहीं था. हमें ऐसी बल्लेबाजी का श्रेय (ट्रेविस) हेड को देना होगा. छह ओवर में 125 रन, यह पावर प्ले का रिकॉर्ड है. हेड और अभिषेक (शर्मा) ने शानदार बल्लेबाजी की. कुलदीप ने मैच में कुछ हद तक हमारी वापसी कराई.’’

उन्होंने पावरप्ले में ललित से गेंदबाजी करने के फैसले पर कहा, ‘‘हम यह देख रहे थे एसआरएच के सलामी बल्लेबाजों को कौन रोक सकता है. दूसरी टीमों के तेज गेंदबाजों को भी उन्हें रोकने में परेशानी हो रही है. हमारी सोच यह थी कि ललित स्थानीय खिलाड़ी है और उसे पिच के बारे में ज्यादा अच्छे से पता है. ऐसे में हम एक मौका लेना चाहते थे लेकिन जिस तरह से अभिषेक शर्मा ने स्पिनरों का सामना किया मुझे लगता है कि उसे श्रेय दिया जाना चाहिये. एक सोच यह भी थी ऑफ स्पिनर बायें हाथ के दो बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभावी होगा. यह किसी जुऐ की तरह था जो नहीं चला.’’

Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, Sunrisers Hyderabad, Travis Head



Source link

x