सबकुछ लगभग 2022 टी20 वर्ल्ड कप जैसा, भारतीय फैंस को सता रहा डर, रोहित शर्मा इस बार बदलना चाहेंगे इतिहास
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस बार का टी20 विश्व कप लगभग पिछली बार जैसा ही जा रहा है. हालांकि तब फॉर्मेट में बदलाव था और लेकिन टीम इंडिया के सेमीफाइनल तक का सफर कुछ हद तक इस बार जैसा ही था. यह गजब का संयोज है कि पिछले विश्व कप में भी भारत का सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड से ही हुआ था. इस बार की टीम अलग है और फैंस को पूरी उम्मीद है कि नतीजा भी अलग ही होगा.
टीम इंडिया के आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने का सूखा कब खत्म होगा इसका इंतजार किया जा रहा है. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसके ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया. भारत ने सुपर 8 में उसे मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया और बदला पूरा किया. अब बारी इंग्लिश टीम से बदले की है.
पिछली बार जैसा ही लगभग टूर्नामेंट
भारतीय टीम ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप में भी अपने ग्रुप में टॉप करते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा था. तब टीम इंडिया ने 5 में से 4 मुकाबले जीतकर टेबल टॉप किया था. भारत के साथ ग्रुप में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को रखा गया था. 6 टीमों के दो ग्रुप में से चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी. तब सामने के ग्रुप से इस बार के जैसे ही इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर रहते हुए ही अंतिम चार में जगह बनाई थी. भारत और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ही खेला गया था. इस बार भी रोहित शर्मा दूसरे सेमीफाइनल में ही खेलेंगे.
रोहित शर्मा बदलना चाहेंगे इतिहास
पिछली बार इंग्लिश टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. भारत ने 6 विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया था और इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए यानी 10 विकेट से जीत का लक्ष्य हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी. इस बार रोहित शर्मा की टीम अलग ही फॉर्म में है. साल 2007 के बाद से अब तक भारत को एक टी20 विश्व कप का इंतजार है लेकिन अब तक कोई कप्तान इसे हासिल नहीं कर पाया. रोहित शर्मा खुद पिछले बार चूक गए थे लेकिन इस बार वह इतिहार बदलते हुए महेंद्र सिंह धोनी का कारनामा दोहराना चाहेंगे
Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, Rohit sharma, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 06:01 IST