‘सबसे बड़ा व्यापार युद्ध होगा’: ट्रंप की धमकियों के बीच कनाडा ने अमेरिका को दी ‘ट्रंप टैरिफ टैक्स’ चेतावनी


'सबसे बड़ा व्यापार युद्ध होगा': ट्रंप की धमकियों के बीच कनाडा ने अमेरिका को दी 'ट्रंप टैरिफ टैक्स' चेतावनी

ट्रूडो ने हाल ही में कहा था कि हम ट्रंप की टैरिफ धमकी का जवाब देंगे


ओटावा:

कनाडा के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि अगर अमेरिका के भावी राष्ट्रपति ने कनाडाई उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाया तो अमेरिकियों को ‘ट्रंप टैरिफ टैक्स’ का सामना करना पड़ेगा. विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा, “यह दशकों में कनाडा और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा व्यापार युद्ध होगा. अमेरिकी हमारे खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू कर देंगे. हम अधिकतम दबाव डालने के लिए तैयार हैं ” उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अगर ट्रंप अपनी धमकी को अंजाम देते हैं तो कनाडा ने कई उपाय तैयार कर रखे हैं, जिसका कनाडा के उपभोक्ताओं और नौकरियों पर बड़ा असर पड़ेगा.

कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने साफ तौर पर कहा कि वो किसी भी व्यापार युद्ध की कड़ी प्रतिक्रिया देंगे. दरअसल अगले सप्ताह व्हाइट हाउस में वापस आने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अपनी आर्थिक और विदेश नीति योजनाओं के तहत कनाडाई आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें मेक्सिको, चीन और अन्य व्यापार साझेदारों को भी शामिल किया गया है.

हम कनाडा और कनाडाई लोगों की रक्षा के लिए दृढ़ और स्पष्ट रहेंगे. प्रस्तावित टैरिफ से अमेरिकी नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी, अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ जाएंगी, हमारी सामूहिक सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी और पूरे महाद्वीप में लागत बढ़ जाएगी.

0acjf0m justin 'सबसे बड़ा व्यापार युद्ध होगा': ट्रंप की धमकियों के बीच कनाडा ने अमेरिका को दी 'ट्रंप टैरिफ टैक्स' चेतावनी

निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

क्या है कनाडा का प्लान

एक सरकारी सूत्र ने एएफपी को बताया कि ओटावा अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर उच्च शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है, जिसमें स्टील उत्पाद, शौचालय और सिंक जैसे सिरेमिक, कांच के बने पदार्थ और संतरे का जूस शामिल हैं . यह टैरिफ का पहला चरण है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है.





Source link

x