सबसे सस्ता प्राइवेट जेट कितने रुपये में मिलता है, इसे कहां से खरीदा जा सकता है?
[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>Cirrus Vision Jet: ए</strong>क जमाना हुआ करता था जब लोगों को भारत कर खरीदने का शौक हुआ करता था या फिर प्राइवेट याच तक खरीदने का शौक हुआ करता था. यह शौक अमीरों के शौक से थे. अब लोग प्राइवेट जेट खरीदते हैं. दुनिया के बहुत सारे अरबपति एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए फ्लाइट्स की बजाय प्राइवेट जेट से जाना पसंद करते हैं. भारत में भी कई लोगों के पास प्राइवेट जेट हैं. जिम बिजनेसमैन से लेकर नेता और राजनेता तक शामिल है. वैसे तो प्राइवेट जेट काफी महंगे आते हैं. लेकिन कुछ प्राइवेट जेट सस्ते भी हैं. आज हम आपको सबसे सस्ते प्राइवेट जेट के बारे में बताने जा रहे हैं. कितने का आता है यह जेट और कैसे मिलता है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>सिरस विजन जेट है सबसे सस्ता </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">एक प्राइवेट जेट की कीमत करोड़ों में होती है. भारत के कई बड़े उद्योगपतियों के पास कई सौ करोड़ के महंगे महंगे प्राइवेट जेट है. लेकिन हम बात कर रहे हैं सबसे सस्ते प्राइवेट जेट की जिसका नाम है सिरस विजन जेट. सिरस विज़न जेट, एक बहुता हल्का जेट है. इस जेट है एक पायलट समेत सात लोगों के बैठने की क्षमता होती है. यह जेट बिना ईंधन भरे एक बार में करीब 2,300 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है. लेकिन इसे लोग ज्यादा दूरी के लिए इस्तेमाल नहीं करते हैं आमतौर पर यह 500 से लेकर 1500 किलोमीटर की दूरी तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस जेट की बात करें तो यह 16 करोड़ रुपए में मिल जाता है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कहां से खरीद सकते हैं? </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">प्राइवेट जेट खरीदना आम शॉपिंग के जैसा नहीं होता. इसे खरीदने के लिए बड़ी ही एहितयात बरतनी पड़ती है. इसमें करोड़ो का खर्चा होता है. अगर आप सिरस विजन प्राइवेट जेट खरीदना चाह रहे हैं. तो इसके लिए आप इस जेट की आधिकारिक वेबसाइट cirrusaircraft.com पर जाकर. अपनी इंक्वारी रेज कर सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी अन्य एयरक्राफ्ट कंपनी से इसे खरीदने के लिए और जानकारी ले सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें: एक कैन में हो जाएंगे बेहोश…जानिए दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर में कितना नशा होता है</p>
[ad_2]
Source link