समस्तीपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में संविदा पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित


अमित कुमार/समस्तीपुर: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने संविदा के आधार पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद कार्यालय सहायक/लिपिक, रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर, और कार्यालय परिचारी/पिउन/मुंशी के लिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 2 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों के लिए योग्यता
1. कार्यालय सहायक/लिपिक:
– शैक्षणिक योग्यता: स्नातक या समकक्ष
– अन्य कौशल: बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग और कंप्यूटर कौशल, टाइपिंग स्पीड, और फाइल प्रबंधन का ज्ञान आवश्यक है.

2. रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर:
– शैक्षणिक योग्यता: स्नातक या समकक्ष
– अन्य कौशल: उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल, टेलीफोन और अन्य दूरसंचार प्रणालियों का ज्ञान.
3. कार्यालय परिचारी/पिउन/मुंशी:
– शैक्षणिक योग्यता: मैट्रिक उत्तीर्ण
– अनुभव: साफ-सफाई के कार्य में अनुभव होना आवश्यक है.

आवेदन के सामान्य निर्देश
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
– 1 अगस्त 2024 को आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
– सभी पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना अनिवार्य है.
– आवेदन के साथ तीन हालिया पासपोर्ट साइज फोटो और सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां संलग्न करना आवश्यक है.
– आवेदन पत्र का प्रारूप व्यवहार न्यायालय, समस्तीपुर की आधिकारिक वेबसाइट [www.samastipur.dcourts.gov.in] (http://www.samastipur.dcourts.gov.in) से डाउनलोड किया जा सकता है.
– सभी पद अस्थायी होंगे और इन पर कोई स्थायी दावा नहीं किया जा सकेगा.

चयन और कार्यकाल
– चयनित कर्मियों का कार्यकाल दो वर्षों का होगा.
– एक वर्ष की सेवा के बाद, कार्य प्रदर्शन संतोषजनक रहने पर सेवा का विस्तार एक वर्ष के लिए किया जा सकता है.
– विस्तार की आवश्यकता राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार की जाएगी.

वेतन विवरण
– कार्यालय परिचारी/पिउन/मुंशी: ₹13,000 प्रतिमाह
– रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर: ₹19,000 प्रतिमाह
– कार्यालय सहायक/लिपिक: ₹20,000 प्रतिमाह

परीक्षा की तिथि और अन्य जानकारी बाद में सूचित की जाएगी.

Tags: Bihar News, Local18



Source link

x