सरकारी कंपनी ने दिया 3100 करोड़ का डिविडेंड, 390 रुपये का शेयर, सस्ता होकर बंद


नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने बुधवार को शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3,151 करोड़ रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया. इससे पहले कंपनी ने नवंबर, 2023 में 2,182 करोड़ रुपये का पहला और फरवरी, 2024 में 2,182 करोड़ रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश दिया था. बयान के अनुसार, कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7,515 करोड़ रुपये का लाभांश दिया गया है. यह 10 रुपये की फेस वैल्यू के शेयर पर 7.75 रुपये प्रति शेयर बैठता है.

यह लगातार 31वां साल है जब कंपनी ने डिविडेंड का भुगतान किया है. देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी और उसकी संयुक्त उद्यम तथा अनुषंगी इकाइयों की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 76,294 मेगावाट है.

ये भी पढ़ें- 3679 करोड़ की सब्सिडी, 88000 चार्जिंग स्टेशन, ईवी को ₹14000 करोड़ की सौगात

एनटीपीसी के शेयरों में आज एनएसई पर 1.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. एनटीपीसी का शेयर 390 रुपये से थोड़ा ऊपर बंद हुआ. बीते 1 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 2 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है. वहीं, 6 महीने में एनटीपीसी 13 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मध्यम अवधि की बात करें तो 5 साल में एनटीपीसी के शेयरों ने मल्टीबैगर कमाई कराई है और 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

कंपनी की वित्तीय स्थिति
एनटीपीसी ने द्वारा जारी जून तिमाही आंकड़े में कंपनी को 48521 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ. जो पिछले वर्ष समान तिमाही के मुकाबले 12.64 फीसदी अधिक था. कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 4510 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Tags: Business news, Share market



Source link

x