सरकारी खजाने पर भी बरसेगी भगवान राम की कृपा, GST के मिलेंगे 400 करोड़ रुपए, जानें कैसे


अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में तेजी के साथ प्रभु राम का मंदिर बन रहा है. मंदिर का संपूर्ण निर्माण साल 2025 में पूरा हो जाएगा. वैसे तो 22 जनवरी को प्रभु राम विराजमान हो चुके हैं और प्रभु राम के विराजमान होने के बाद प्रतिदिन लाखों की संख्या में राम भक्त दर्शन पूजन करने आ रहे हैं. इसके साथ ही अयोध्या के राम मंदिर में पूरे देश के राम भक्तों ने दिल खोलकर दान भी दिया है.
 मंदिर निर्माण में खर्च हो चुके हैं 2500 करोड़
शायद यही वजह है कि अब अयोध्या के राम मंदिर निर्माण पूरा होने तक सरकार को लगभग 400 करोड़ रुपए की जीएसटी प्राप्त होगी. अब तक हुए निर्माण से सरकार को लगभग 166 करोड रुपए मिल चुके हैं. इतना ही नहीं राम मंदिर समेत परिसर में चल रहे अन्य निर्माण कार्य पर अब तक 2500 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च भी हो चुका है.

400 करोड़ की मिलेगी जीएसटी
वहीं, मंदिर समेत सभी निर्माण कार्य की समय सीमा जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक लगभग 400 करोड रुपए की जीएसटी सरकार को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जब संपूर्ण मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. इस बात की जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है.

राम मंदिर के सचिव ने बताया
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण कार्य से जीएसटी के रूप में लगभग 400 करोड रुपए मिलेंगे. अब तक मंदिर निर्माण में लगभग 166 करोड़ की जीएसटी सरकार को प्राप्त हो चुकी है. हालांकि वास्तविक कर संग्रह का आंकड़ा निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन राम मंदिर समेत समस्त कार्य के निर्माण पर करीब 4000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है.

मंदिर परिसर में बनाया जाएगा गेस्ट हाउस
इसके अलावा तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि राम मंदिर के 70 एकड़ परिसर में विकसित किए जा रहे 18 और भी मंदिर हैं, जिसमें संत तुलसीदास, माता भगवती, महर्षी वाल्मिकी, महर्षी अगस्त समेत मंदिर परिसर में एक संग्रहालय बनेगा. साथ ही गेस्ट हाउस बनाया जाएगा, जिसका निर्माण अपने लक्ष्य के अनुसार पूरा भी होगा .

Tags: Ayodhya News, Gst, GST collection, Gst latest news, Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, UP news



Source link

x