सरकारी नौकरी का शानदार मौका, NALCO में निकली भर्ती, जानें कब से और कौन कर सकता है आवेदन


NALCO Jobs 2024: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर आया है. नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. इस भर्ती के तहत आईटीआई, डिप्लोमा या बीएससी पास युवाओं के लिए मौके खुल रहे हैं.

आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 21 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस अभियान के लिए तय डेट के अंदर ही कर लें. अंतिम तारीख निकलने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.

NALCO Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.

NALCO Jobs 2024: आयु सीमा

नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जो कि 21 जनवरी 2025 को अंतिम तिथि के आधार पर निर्धारित की जाएगी.

NALCO Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ इंटरनल/ एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

NALCO Jobs 2024: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा. पहले चरण में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण में मेडिकल फिटनेस टेस्ट देना होगा. दोनों चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को NALCO में नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर नियुक्ति दी जाएगी.

NALCO Jobs 2024: ये है लास्ट डेट  

आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना होगा. इस भर्ती से जुड़ी सभी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

NALCO Jobs 2024: ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को NALCO की आधिकारिक वेबसाइट nalcoindia.com पर जाना होगा.
  • फिर, वेबसाइट के होमपेज पर ‘करियर’ सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
  • ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

पढ़ाई के मामले में ये हैं भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूल, इतना रहता है पासिंग पर्सेंटेज

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x