सरकारी नौकरी की कर रहे हैं तैयारी, स्टडी मैटीरियल खरीदने में हो रही है परेशानी, तो ऐसे लें फ्री में किताबें…If you are preparing for a government job and facing difficulty in buying study material, then the Lower Regional Employment Office is providing free study kits..


गया : नियोजन सेवा का विस्तार स्कीम अन्तर्गत वर्तमान में गया जिले के दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवम महिला वर्ग को सार्वजनिक क्षेत्र में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में सहायता पहुंचाने के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के द्वारा ऐसे छात्रों को परीक्षा का स्टडी किट निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके लिए अभ्यर्थी को कुछ दस्तावेजों की जेरॉक्स कॉपी 15 सितंबर शाम 5 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया कार्यालय में जमा करनी होगी.

निशुल्क स्टडी किट का लाभ लेने के लिए वैसे छात्र जो एनसीएस पोर्टल पर छह माह पहले से निबंधित हैं वह नियोजनालय के द्वारा दी जाने वाली सुविधा स्टडी किट का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने हेतु अभ्यर्थियों को अपना आवेदन अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया में जमा करना होगा. इसके साथ निवास प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण मैट्रिक का सर्टिफिकेट, जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है उस परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड या रशीद, आधार कार्ड जमा करना होगा. आय प्रमाण पत्र 1,80,000 से कम हो. एक पासपोर्ट साइज फोटो तथा आयु सीमा संबंधित परीक्षा के मापदंड के अनुरूप हो.

इस संबंध में गया जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी बताती हैं कि गया जिले के वैसे अभ्यर्थी जो विभिन्न सरकारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी जैसे बीपीएससी, यूपीएससी, रेलवे, बैंकिंग आदि की तैयारी कर रहे हैं और सुविधा के अभाव में स्टडी मेटेरियल खरीदने में परेशानी हो रही है उन्हें निशुल्क स्टडी कीट अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा दिया जा रहा है. स्टडी कीट में प्रतियोगी परीक्षा से संबधित किताब, नोट्स आदि दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवम महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को दिया जाएगा.

Tags: Bihar News, Gaya news, Local18



Source link

x