सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आज ही धारण करें ये रत्न, जानें किस राशि को करता है सूट Ruby gemstone will give you a government job and a strong body, know the rules and right time to wear it.
खरगोन. प्राचीन काल में ऋषि मुनियों ने शास्त्रों और ग्रंथों में नौ ग्रहों के बारे में विस्तार से बताया है. उसी प्रकार नौ रत्नों का भी उल्लेख इन्हीं ग्रंथों मिलता है. ये रत्न ग्रहों की ऊर्जा को बढ़ाने का काम करते हैं. साथ ही किसी विशेष कार्य के लिए भी रत्न धारण किए जाते हैं. जैसे, विवाह के लिए, व्यापार के लिए, शारीरिक बल, सामाजिक सम्मान, शिक्षा इत्यादि.
ज्योतिष शास्त्र में नौ रत्नों में सबसे प्रमुख माणिक रत्न को माना जाता है, क्योंकि माणिक सूर्य ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. जब कुंडली में सूर्य ग्रह की ऊर्जा कम होने लगती है, तब माणिक रत्न धारण करने से सूर्य की ऊर्जा बढ़ जाती है और व्यक्ति की किस्मत चमक उठती है. लेकिन, यह तभी संभव हो पाता है जब सही समय पर नियमानुसार रत्न धारण किया जाए.
ये लोग पहन सकते हैं माणिक रत्न
खरगोन के प्रसिद्ध जोहरी (gemologists) एवं ज्योतिषी विशाल सोनी (10 साल का अनुभव ) ने लोकल 18 को बताया कि रत्न से निकलने वाली ऊर्जा ग्रह को मजबूत करती है. लेकिन, किसी विद्वान ज्योतिषी को कुंडली दिखाने के बाद ही रत्न को धारण करना चाहिए. ज्योतिषी की मानें तो कुंडली में सूर्य ग्रह लाभ पहुंचाने के लिए बाध्य है, तो माणिक रत्न धारण करना चाहिए. ज्योतिषी की मानें तो सिंह राशि के लोग माणिक रत्न धारण कर सकते हैं.
कब पहनना चाहिए रत्न
ज्योतिषी विशाल सोनी के अनुसार, माणिक रत्न सरकारी नौकरी, शारीरिक बल, शारीरिक ऊर्जा, सामाजिक सम्मान दिलाता है. रत्न को सीधे हाथ की रिंग फिंगर में रविवार के दिन सुबह के समय पहनना लाभकारी होता है. बता दें कि कुंडली में सूर्य 6, 8 और 12वें स्थान पर बैठा होने पर माणिक रत्न नहीं पहनना चाहिए. सिंह लग्न है या सिंह राशि है तो माणिक रत्न पहन सकते हैं. परंतु किसी विद्वान ज्योतिषी को कुंडली जरूरी दिखाना चाहिए.
कब तक करेगा काम…
माणिक रत्न लगभग 6 साल तक काम करता है, क्योंकि माणिक रत्न की हार्डनेस 9 होती है. ऐसे में अगर सावधानी नहीं रखी और किसी तरह से रत्न को कोई नुकसान पहुंचा. जैसे – स्क्रेच आना, टूट जाता है तो रत्न का असर खत्म हो जाता है. अन्यथा लाइफ टाइम रत्न धारण कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का NEWS18 LOCAL व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
Tags: Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 10:00 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.