सरकार कराएगी गेंदे के फूल की खेती, किसानों को मिलेगा सरकारी अनुदान, ऐसे करें आवेदन


बेगूसराय. बिहार में पिछले कुछ साल से खेती किसानी में बदलाव का दौर चल रहा है . यहां के किसान पारंपरिक खेती छोड़कर बागवानी की फसलों की तरफ रुख कर रहे हैं. किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार भी लगातार प्रयासरत है . यहां के किसानों के बीच फूलों की खेती काफी तेजी से लोकप्रिय हुई है. फूलों की खेती किसान को कम वक्त में बढ़िया मुनाफा दे जाती है.

गेंदे के फूल की बागवानी की बात करें तो किसान तकरीबन 30 से 40 हज़ार लागत खर्च कर एक हेक्टेयर में गेंदा फूल की बागवानी कर सकते हैं. जबकि बाजार में एक हेक्टेयर के फूलों को बेचकर 2 से 3 लाख तक की कमाई हो जाएगी. अब खगड़िया जिले के लघु और सीमांत किसानों के लिए पारंपरिक फसलों के मुकाबले ये बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.

40 हेक्टेयर में गेंदा फूल की बागवानी का लक्ष्य
खगड़िया जिला उद्यान पदाधिकारी रंजना सिन्हा के अनुसार नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस बार 40 हेक्टेयर में गेंदा फूल की बागवानी का लक्ष्य रखा गया है. इसकी खेती के लिए खेतों की जोत, सिंचाई, बीज, दवा आदि मद में कुल लागत खर्च का 75% अनुदान दिया जा रहा है. जो कुल 28,000 रुपए होता है. न्यूनतम प्रति किसान 25 डिसिमल और अधिकतम एक हेक्टेयर तक की खेती पर किसान अनुदान ले सकते हैं.

70 से 80 रुपए किलो भाव
किसान धीरज कुमार ने बताया 10 कट्ठा में गेंदा फूल की बागवानी कर रहे हैं . अनुदान की प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने की वजह से कभी योजना का लाभ नहीं ले पाएं हैं. बाजार में ₹300 की कुड़ी यानी 32 इंच की 20 माला बिकती हैं . जबकि कोई किलो के हिसाब से फूल लेता है तो 70 से 80 रूपए किलो में बेचते हैं.

ऐसे लें योजना का लाभ
खगड़िया जिले के किसानों को योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा. अगर आप भी गेंदा फूल की बागवानी करना चाहें तो अपने प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी या फिर जिला उद्यान विभाग के कार्यालय जाकर जानकारी प्राप्त कर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं.

Tags: Begusarai news, Farming in India, Local18



Source link

x