सर्दियों में इस सब्जी की करें खेती, साल में दो बार कमाई का मिलेगा अवसर
Aurangabad Beans Farming : औरंगाबाद जिले का कुटुंबा सब्जियों की खेती के लिए जाना जाता है. यहां किसान अलग-अलग तरह की सब्जियों की खेती हैं. किसान शंकर मेहता 5 बीघे में बींस की खेती कर रहे हैं. बींस 60-70 दिनों में तैयार हो जाती है. वहीं प्रति बीघा लगभग 10-15 क्विंटल तक होती है. किसान को सालाना तीन लाख से अधिक कमाई हो रही है.
Source link