सर्दियों में क्यों आती है ज्यादा नींद? आज जान लीजिए क्या है इसके पीछे का लॉजिक



<p>सर्दी के मौसम में जब ज्यादा ठंड पड़ती है तो बिस्तरों से उठने का मन नहीं करता है. हर वक्त सोने का मन करता है. एक बार रजाई में घुस जाते हैं तो फिर कुछ ही मिनटों में नींद आ जाती है. यहां तक कि सर्दियों में लोग रात में जल्दी सो जाते हैं और सुबह लेट उठते हैं. कभी आपने सोचा है कि आखिर सर्दियों में ऐसा क्यों होता है और क्या सर्दी में ज्यादा नींद आती है. कई लोगों का मानना है कि सर्दी में ज्यादा नींद आती है और इस वजह से लोग ज्यादा वक्त बिस्तर में बिताते हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है और सर्दी में ज्यादा नींद आने के पीछे क्या लॉजिक है?</p>
<h3>क्या सर्दी में ज्यादा नींद की जरुरत होती है?</h3>
<p>अब सवाल है कि क्या सर्दी में बॉडी को नींद की ज्यादा जरुरत होती है और इस वजह से आप थकान महसूस करते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. सर्दी में इंसान को ज्यादा नींद की जरुरत नहीं होती है. नींद की जरुरतें गर्मी के मौसम की तरह ही रहती हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इंसान को नींद की जरुरत हमेशा एक जैसी रहती है, चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी. मौसम का नींद की जरुरत से कोई लेना देना नहीं है. नेशनल स्लीप फाउंडेशन के डेटा के हिसाब से ये देखा गया है कि सर्दी में लोग 1.75 घंटे से लेकर 2.5 घंटे तक ज्यादा नींद लेते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है कि शरीर की जरुरत होने की वजह से लोग ऐसा करते हैं.&nbsp;</p>
<h3>फिर क्यों ज्यादा सोते हैं लोग?</h3>
<p>ये बात तो साबित हो गई है कि शरीर को ज्यादा नींद की डिमांड नहीं होती है. ये सिर्फ साइकोलॉजिकल होता है और अपने दिमाग की वजह से लोग सर्दी में ज्यादा सोते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्दियों में दिन छोटे होते हैं, सूर्य जल्द अस्त होता है और तापमान ठंडा होता है. इस वजह से लोगों को जल्दी थकान होने लगती है और उन्हें नींद लेने का मन करने लगता है. फिजकली नींद की जरुरत नहीं होते हुए भी सोने का मन करता है. साथ ही सर्दी में बिस्तर में ज्यादा आराम मिलता है और वो भी नींद का कारण बनता है.&nbsp;</p>
<p>ये इस वक्त लोगों को रजाई में बाहर के वातावरण के हिसाब से ज्यादा अच्छा लगता है और इसकी वजह से अच्छी नींद आती है. रात लंबी होने की वजह से भी लोग देर तक सोते रहते हैं. इसके अलावा सर्दियों में छुट्टियां ज्यादा होने और ज्यादा पार्टियां होने की वजह से भी लोगों में थकान रहती है और नींद आती है. इसके साथ ही सन एक्सपोजर कम हो जाता है, जिसकी वजह से शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है और हल्की नींद आती रहती है और आराम मिलते ही नींद आ जाता है.&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/gk/law-and-rules-related-to-landlord-and-tenant-is-the-house-in-which-you-have-been-living-on-rent-for-10-years-now-yours-2554570">जिस घर में 10 साल से किराये में रह रहे हैं क्या वो अब आपका हो गया? क्या है कानून</a></p>



Source link

x