सर्दियों में भी घर पर मिलेगा बाजार जैसा परफेक्ट दही, दूध डालने से पहले डालें ये चीज
गुजरात: दही खाना सभी को पसंद है, खासकर सर्दियों के मौसम में जब गरम परांठे के साथ रायतू या दही का स्वाद दोगुना हो जाता है. घर का बना दही हमेशा बाजार के दही से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट होता है, लेकिन सर्दियों में दही जमाने की प्रक्रिया अक्सर महिलाओं के लिए मुश्किल साबित होती है. कई बार नुस्खे आजमाने के बावजूद, परफेक्ट दही बनाना एक चुनौती बन जाता है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, हम आज आपको सर्दियों में दही जमाने के कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप आसानी से परफेक्ट दही बना सकती हैं.
फुल क्रीम दूध से बनाएं परफेक्ट दही
सर्दियों में दही जमाने के लिए सबसे पहला कदम है फुल क्रीम दूध का सही तरीके से गर्म करना. सबसे पहले दूध को अच्छे से गर्म कर लें और फिर इसमें मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें. इसके बाद, दूध को थोड़ा ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब दूध हल्का गुनगुना हो जाए, तब उसमें एक चम्मच दही डालें और उसे किसी ऐसी जगह ढककर रख दें, जहां कोई इसे छू न सके. इस प्रक्रिया से सर्दियों में भी परफेक्ट दही आसानी से जम सकता है.
सही खुराक का प्रयोग करें
दही बनाने में सही तापमान और सही मात्रा में दही का इस्तेमाल बेहद जरूरी है. सर्दियों में, दूध का तापमान बहुत अधिक ठंडा नहीं होना चाहिए. अगर दूध ठंडा हो गया है, तो उसे फिर से हल्का गर्म कर लें. अगर आप आधा लीटर दूध से दही बना रहे हैं, तो एक चम्मच दही का प्रयोग करें. दही की सही मात्रा का इस्तेमाल दही जमाने में मदद करता है और यह सुनिश्चित करता है कि दही अच्छी तरह से बने.
हरी मिर्च का प्रयोग करें
ठंड के मौसम में हरी मिर्च का प्रयोग भी दही जमाने में मददगार हो सकता है. सबसे पहले दूध को उबालकर उसे हल्का ठंडा कर लें. फिर इसमें एक चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब एक हरी मिर्च को धोकर उसका पानी निकाल दें और उसे दूध में भिगोकर, कमरे के तापमान पर गरम स्थान पर रखें. हरी मिर्च का प्रयोग दही को जल्दी जमाने के लिए किया जाता है, जिससे इसमें अच्छे बैक्टीरिया पैदा होते हैं.
दही जमाने के लिए गर्मी का महत्व
दही जमाने के लिए गर्मी का होना जरूरी है. आप गरम तवे को कैसरोल में लपेट कर उसमें दही डाल सकते हैं. इससे दही में अच्छे बैक्टीरिया पैदा होंगे और आपको एक परफेक्ट दही मिलेगा. साथ ही, पुलाव में दही डालने से बैक्टीरिया की वृद्धि में सुधार होगा, जिससे दही जल्दी जम सकता है.
दिन के समय दही लगाना सबसे अच्छा
अगर आप सर्दियों में दही बनाना चाहती हैं, तो इसे दिन में ही लगाएं. दिन के समय मौसम थोड़ा गर्म होता है, जिससे दही आसानी से जम सकता है. इसके अलावा, दूध को गर्म करने के बाद ही दही बनाने की प्रक्रिया शुरू करें. एक और तरीका है, एक बर्तन में गर्म पानी रखें और उसमें दही डालकर पैन को अच्छे से ढक दें. यह विधि भी दही जमाने में कारगर है.
Tags: Food, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 18:15 IST