‘सर! एमपी जाना है…’ पुलिस ने रुकवाया कंटेनर, तलाशी में मिलीं काले रंग की 386 बोरियां, खुलवाते ही फटी रह गईं आंखें – rajasthan cops stops container going to MP police got surprised when found 7000 kg doda post drug worth 15 crore rupees in Dausa implausibly

[ad_1]

Last Updated:

Rajasthan News : दुसा जिले के सीकरी मोड़ के पास हाइवे पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग में जुटी थी. आधी रात को तीन बजे के आसपास पुलिस को एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने कंटेनर को रुकवाया तो ड्रा…और पढ़ें

पुलिस ने रुकवाया कंटेनर, तलाशी में मिलीं काले रंग की 386 बोरियां, और फिर..

दौसा पुलिस ने 7002 किलोग्राम डोडा पोस्त पकड़ा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है…

हाइलाइट्स

  • दौसा पुलिस ने 386 बोरियों में 7002 किलो डोडा पोस्त बरामद किया.
  • बरामद डोडा पोस्त की कीमत 12-15 करोड़ रुपये आंकी गई.
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जांच जारी.

दौसा. दौसा पुलिस और एजीटीएफ सीआईडी सीबी ने दौसा में बड़ी कार्रवाई की है. मादक पदार्थ बरामद करने के मामले में दौसा जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की. एसपी सागर राणा ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि झारखंड से मादक पदार्थ की खेप राजस्थान लाई जा रही है. इस पर एडीजी कानून व्यवस्था दिनेश एमएन के निर्देश पर आईजी अजय पाल लांबा के सुपरविजन में टीम काम कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड से रवाना हुआ मादक पदार्थ से भरा कंटेनर महुआ से जयपुर की तरफ जा रहा है. इस सूचना के बाद दौसा एसपी सागर राणा के निर्देश पर सीकरी मोड़ पर नाकेबंदी शुरू की गई.

संदिग्ध कंटेनर का पीछा बालाजी थानाधिकारी गौरव प्रधान और जिला स्पेशल टीम के जवान भी कर रहे थे. सीकरी मोड़ पर संदेह के आधार पर कंटेनर को रुकवाया. उसे कंटेनर की एस्कॉर्ट कर रही इनोवा कार को भी रुकवाया. इस दौरान पुलिस ने कंटेनर और कार में सवार सोनू निशोर, मनोज सिंह, हेमराज उर्फ बबलूनिवासी मध्य प्रदेश को हिरासत में लिया. उसके बाद जब कंटेनर की जांच की तो उसके अंदर डोडा पोस्त से भरे हुए 386 कट्टे मिले. जब इस डोडा पोस्ट के वजन किया गया तो 7002 किलो 710 ग्राम पाया गया. बरामद डोडा पोस्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपये आंकी गई.

पुलिस ने कंटेनर और कार में सवार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर सिकंदरा थानाधिकारी को जांच सौंप दी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. मादक पदार्थ के गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से जांच की जा रही है.

दौसा एसपी सागर राणा ने बताया, ‘हमारी टीम ने मिलकर रात में साढ़े तीन बजे ऑपरेशन चलाया. हाइवे के पास सीकारी मोड़ पर कंटेनर को रुकवाया गया. तलाशी के दौरान उसमें 7 हजार किलो डोडा-पोस्त मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद डोडा-पोस्त की कीमत 12-15 करोड़ रुपये आंकी गई है. मादक पदार्थ रांची से लाया जा रहा है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. तीनों एमपी के रहने वाले हैं. आगे की जांच जारी है.’

homerajasthan

पुलिस ने रुकवाया कंटेनर, तलाशी में मिलीं काले रंग की 386 बोरियां, और फिर..

[ad_2]

Source link

x