साइक्लोन फेंजल: 22000 कर्मचारी तैनात, फिर भी इस शहर में मचा हाहाकार, घरों से निकलना हुआ मुश्किल, तूफान से तबाही – Cyclone Fengal latest updates 22000 personnel deploy heavy rain strong wind disrupt chennai house hospital inundated
चेन्नई. बंगाल की खाड़ी में मची हलचल का असर अब स्पष्ट तौर पर दिखने लगा है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. तेज बारिश की वजह से चेन्नई की सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं, महानगर के कई इलाकों में घरों और अस्पतालों तक में पानी घुस गया. कुछ अस्पतालों में तो घुटनों तक पानी भर गया. ऐसे में हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टरों के लिए काम करना मुश्किल हो गया. दूसरी तरफ, तीमारदारों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो गई है. ग्रेटर चेन्नई नगर निगम ने फेंजल चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए 22000 कर्मचरियों को मोर्चे पर लगाया है. इनमें इंजीनियर से लेकर सफाई कर्मचारी तक शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी निकालने के लिए निगम कर्मचारी लगातार कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ, स्थानीय पुलिस भी आमलोगों की मदद में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 20:42 IST