सागर में यहां पर पूर्वजों की याद में लगा सकेंगे पौधे, तैयार हो रहा पितृछाया पर्वत

[ad_1]

3208761 HYP 0 FEATURE1689365445217 सागर में यहां पर पूर्वजों की याद में लगा सकेंगे पौधे, तैयार हो रहा पितृछाया पर्वत

अनुज गौतम/सागर: इंदौर के पितृ पर्वत की तर्ज पर सागर में भी पितृछाया पर्वत विकसित किया जाएगा. पितृछाया पर्वत शहरवासी अपने पूर्वजों की याद में पौधे लगा सकेंगे. इस पौधे के पास एक नाम पट्टिका भी होगी. इसको संभालने और संवारने की जिम्मेदारी नगर निगम और सामाजिक संस्था सीताराम रसोई की होगी.

इसके अलावा लोग अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पूर्वजों की जयंती-पुण्यतिथि की स्मृति में पौधरोपण कर सकते हैं. सागर के प्रकृति प्रेमियों के लिए यह बेहद ही सुंदर शांति सौम्य समृद्ध स्थान तैयार होने जा रहा है. इसके चारों तरफ पहाड़ियां हैं. शहर से दूर शांत और सुरम्य वातावरण लोगों को ताजगी का अहसास कराएगा.

पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने साथ ही सागर शहर के नजदीक नया रमणीय स्थल तैयार करने के उद्देश्य से इस जगह को विकसित किया जाएगा. जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह है या अगस्त महीने के पहले सप्ताह में यहां पर पेड़ लगना शुरू हो जाएंगे.

10 एकड़ में शुरू होगा प्रोजेक्ट
सागर नगर निगम के महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया किनगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा पितृछाया पर्वत के लिए दो अलग-अलग जगहों पर 50 एकड़ की जगह दी गई है. उन्होंने बताया कि 10 एकड़ की जगह में पहले इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है. सागर के नए आरटीओ कार्यालय और पथरिया जाट के बीच में बंजर भूमि, जिला प्रशासन के द्वारा आवंटित की गई है. सीताराम रसोई और नगर निगम सागर की संयुक्त तत्वाधान में लोगों को पर्यावरण से जोड़ने के उद्देश्य से इसे विकसित किया जा रहा है.

1000 तक पौधे लगेंगे
यहां 10 एकड़ जमीन में 800 से 1000 पौधे रोंपे जाएंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं. इसके लिए प्रति पौधा 2100 रुपए लिए जाएंगे. इसमें गड्ढा खोदने से लेकर पौधे को ट्री-गार्ड से संरक्षित करने, लगाने वाले के नाम की पट्टिका विवरण सहित, पौधा, खाद आदि का प्रबंध किया जाएगा. साल भर उसकी देखरेख भी शामिल रहेगी. सुशील तिवारी ने आगे बताया कि यह एक बहुत अच्छा पिकनिक स्पॉट के रूप में भी होगा यहां पर बच्चों की मनोरंजन के लिए झूला चकरी, फिसल पट्टी, सेल्फी प्वाइंट सहित अन्य चीजें की व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

Tags: Local18, Mp news, Sagar news

[ad_2]

Source link

x