सावधान : यूट्यूब से पटाखा बनाना सीख रहे थे छोटे बच्चे, बारूद में हो गया विस्फोट, 5 झुलसे


मुजफ्फरपुर. यूट्यूब पर वीडियो देखकर आजकल कुछ भी बनाया जा सकता है. खान पान से लेकर बारूद बनाने तक की विधि हमेशा इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसे देखकर कुछ भी बनाया जा सकता है. लेकिन कई बार ये घातक साबित हो सकता है. हम ऐसी ही घटना बताने जा रहे हैं. अगर आप भी यूट्यूब देखकर ऐसा एक्सपेरिमेंट करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए.

मुजफ्फरपुर के गायघाट में पांच बच्चे यू ट्यूब पर वीडियो देखकर पटाखा बनाना सीख रहे थे. लेकिन पटाखा में ब्लास्ट हो गया जिससे पांच बच्चे झुलस गए. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. गायघाट के बोआरीडीह पंचायत में मुनी कल्याणा नाम का गांव है. यहां विस्फोटक पदार्थ में ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गई. बच्चों को इलाज के लिए गयाघाट पीएचसी में भर्ती कराया गया है. पीड़ित बच्चों के परिवारवालों ने बताया गांव के दो बच्चे बाकी बच्चों को बुलाकर ले गए थे.

ऐसे हुआ विस्फोट
घटना की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया ये घटना गायघाट थाना क्षेत्र में हुई है. वहां एक मुनी कल्याणा नाम का गांव है. वहा पांच बच्चे यूट्यूब देखकर पटाखा बना रहे थे. वो बारूद और माचिस की तीली रखकर एक नया पटाखा बनाने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया. सभी बच्चे आंशिक रूप से झुलस गए. उनका गायघाट पीएससी में इलाज चल रहा है.

FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 19:48 IST



Source link

x