सास-बहू, देवरानी नाम की चूड़ियों की धूम, खास डिजाइन में हैं तैयार, महिलाओं की बनी पहली पसंद


धीर राजपूत/फिरोजाबाद:फिरोजाबाद में तैयार होने वाली चूड़ियां हर सुहागन महिला की कलाइयों पर खनकती हैं. महिलाओं को सबसे ज्यादा ड्रेस मैचिंग वाली चूड़ियां पहनना पसंद  होता है, इसीलिए फिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट में हर साइज और डिजाइन के अलावा  मैचिंग के लिए अलग अलग कलर की चूड़ियां तैयार होती हैं. वही अभी मार्केट में बहुत ही खूबसूरत तरीके से नग और स्टोन से चूड़ियों को तैयार किया जा रहा है.जिसे अलग अलग नामों से पहचाना जाता है और इनकी खूब डिमांड हो रही है.

देश की सबसे बड़ी चूड़ी मार्केट बोहरान गली फिरोजाबाद में चूड़ियों की फर्म चलाने वाले दुकानदार अनूप गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि अभी शादियों  का सीजन है, ऐसे में नए डिजाइन और नए नाम वाली चूड़ियां मार्केट में बिक रही हैं. जो महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं. जिनके अलग-अलग नाम भी हैं . दुकानदार ने बताया कि चूड़ी मार्केट में सास-बहू, देवरानी, प्यारी भाभी, प्यारी बेटी समेत कई अलग अलग नाम वाली चूड़ियां महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं. इन चूड़ियों को अलग-अलग डिजाइन के साथ कारीगरों ने तैयार किया है. जिन पर नग और स्टोन लगा करके इन्हें सुंदर और आकर्षक बनाया है. वहीं  इन चूड़ियों को महिलाएं शादियों में ड्रेसिंग मैच के साथ पहनना पसंद कर रही हैं.अभी इन चूड़ियों की खूब डिमांड हो रही है.

दुकानदार ने बताया कि अलग-अलग डिजाइन और कलर की इन चूड़ियों की कीमत ₹50 से शुरू होती है और अलग-अलग साइज की हैं. चूड़ियां 150 रुपए तक आराम से बिक जाती हैं. वहीं उन्होंने कहा कि उनके यहां से फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में इन चूड़ियों को तैयार कर भेजा जा रहा है और शादियों के सीजन में यह चूड़ियां खूब बिक रही हैं.

Tags: Hindi news, Local18, UP news



Source link

x