सास-बहू ने साथ में खाए आम, एक की मौत, दूसरी को कुछ नहीं हुआ, PM रिपोर्ट से गहराया सस्पेंस
[ad_1]
राहुल दवे/इंदौर. सास और बहू दोनों ने फ्रिज में रखे हुए आम साथ में खाए. सास ने दो और बहू ने भी दो आम खाए. आम खाने के कुछ देर बाद बहू की तबीयत खराब हुई और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाना पड़ा. वहां हालत में सुधार होने के बजाए तबीयत इस कदर बिगड़ी की उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
सास ने भी वही आम खाए थे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ. अब चार दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले पर सस्पेंस गहरा दिया है. पीएम रिपोर्ट में सस्पेक्टेड पॉइजन होने की बात कही गई है. अब पुलिस जांच कर रही है कि आम के अंदर कोई जहरीला पदार्थ था या बहू ने जहर खाकर जान दी है.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है. यहां बिजलपुर में रहने वाली अर्चना अलेरिया की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. 8 जुलाई को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, अर्चना और उनकी सास दोनों ने भोजन के बाद आम खाए थे. उस दिन शाम 5 बजे अर्चना का सिरदर्द होने लगा और चक्कर आने लगे. उसके बाद उसे हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं सास को कुछ नहीं हुआ.
आम बेचने वाले की भी जांच
पुलिस ने फ्रिज में बचे हुए आम को जब्त कर उसकी जांच कराने की बात कही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है की आम किसने बेचे थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद से आम खरीदने वाले से लेकर बेचने वाले तक की जांच की जा रही है. नवविवाहिता के परिवार वालों ने पुलिस महकमा हिलाकर रख दिया है. पूरे मामले को सुलझाने के लिए पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद भी लेगी.
मायके वालों ने नहीं लगाया आरोप
वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं की बॉडी में कार्बोहाइड्रेट की कितनी मात्रा पाई गई है, जिससे जांच का विषय आम पकाने वाले कार्बोहाइड्रेट से लेकर जहर खाने तक संशय अब भी बना हुआ है कि पॉइजन किस कंपाउंड का है. वहीं महिला के विसरे को जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में मायके पक्ष से किसी तरह का कोई आरोप सामने नहीं आया है.
.
Tags: Indore crime, Indore news, Local18, Mp crime news
FIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 00:22 IST
[ad_2]
Source link