‘साहब, मेरी वाइफ के साथ 5 लड़कों ने…’ युवक की बात पर पुलिस ने नहीं किया यकीन, गुस्से में कर दी खौफनाक हरकत
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा. उसने आरोप लगाया कि पांच लड़कों ने उसकी वाइफ के साथ रेप किया है. उसकी बात पर पुलिस को भरोसा नहीं हुआ. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बात से नाराज युवक ने खौफनाक कदम उठ लिया. जिससे पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस ने मामले में प्रतिक्रिया दी है.
मामला लखीमपुर खीरी के मोहल्ला कुम्हारन टोला गोला गोकर्णनाथ का है. नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज के स्टेडियम के निकट एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. युवक ने पत्नी के साथ 5 लड़कों द्वारा गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. जिससे आहत होकर उसने जानलेवा कदम उठा लिया.
यह भी पढे़ंः ये कढ़ाई पनीर है…? खाना खाते ही बौखला उठे PCS अफसर, SDM, पुलिस टीम तुरंत पहुंचे होटल, मच गया हड़कंप
पीड़ित के भाई मोनू गुप्ता ने बताया कि शनिवार की दोपहर उसके 35 वर्षीय भाई सोनू गुप्ता ने पब्लिक इंटर कॉलेज स्टेडियम के पास जहरीला पदार्थ खा लिया. सोनू ने जहर खाने की बात बड़े भाई उत्तम गुप्ता को बताई. परिजनों ने उसे गोला सीएचसी भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान सोनू के बनाए गए वीडियो में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के साथ 5 लड़कों ने गैंगरेप किया था.
आरोप है कि जब युवक कार्रवाई के लिए कोतवाली गया तो उसकी बात नहीं सुनी गई. उसे भगा दिया गया. शुक्रवार को खुटार रोड मां मंगला देवी मंदिर मोड़ पर आरोपियों ने सोनू की लात-घूसों से पिटाई कर दी. जिससे आहत होकर उसने जान देने की नीयत से जहरीला पदार्थ खाया है. इधर, परिजनों का कहना है कि सोनू की पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ कहीं चली गई है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.
प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कार्रवाई न करने का आरोप गलत है. लड़का नशेड़ी है. महिला पहले भी किसी के साथ चली गई थी. नशे की हालत में आया था. इसकी हालत को देखते हुए कोतवाली में कुछ समय तक रोकने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था. इस तरह की कोई तहरीर भी नहीं दी गई है. जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Lakhimpur News, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 13:06 IST