सिंहासन से भी सुंदर… शादी के लिए बोकारो में यहां से खरीदें सिंदूरदानी; जन्मों-जन्म तक रहेगा यादगार!


Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Perfect Wedding Gift: बोकारो के दुदींबाग बाजार में स्थित विष्णु पूजा भंडार में वेडिंग सीजन के लिए खूबसूरत ट्रेडिशनल सिंदूर दानी की बिक्री हो रही है. यहां विभिन्न डिजाइनों में सिंदूर दानी ₹100 से ₹1200 तक उपलब्ध…और पढ़ें

X

 सिंदूरदानी

 सिंदूरदानी विक्रेता कि तस्वीर

हाइलाइट्स

  • बोकारो में 20 से अधिक डिजाइन की सिंदूरदानी उपलब्ध.
  • लकड़ी की सिंदूरदानी ₹100 में, मोती-पत्थर वाली ₹400 में,
  • वेडिंग सीजन में 15,000 से 20,000 सिंदूरदानी बिकती हैं,

बोकारो. वेडिंग सीजन और सुहागिन महिलाओं के लिए परफेक्ट वेडिंग गिफ्ट की तलाश कर रहे हैं तो बोकारो के सेक्टर 12 दुदींबाग बाजार में स्थित विष्णु पूजा भंडार में शादियों के सीजन को देखते हुए खूबसूरत ट्रेडिशनल सिंदूर दानी की बिक्री की जा रही है, जो महिलाओं में खूब पसंद की जा रही है.

विक्रेता राम शंकर श्रीवास्तव ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उनकी दुकान में 20 से अधिक डिजाइन के सिंदूरदानी उपलब्ध हैं, जो विभिन्न साइज और डिजाइनों में मिलते हैं. साधारण लकड़ी से बनी पारंपरिक सिंदूर दानी केवल ₹100 में उपलब्ध है. दुल्हनों के लिए खास मोती और पत्थरों से सजी सिंदूर दानी ₹400 में मिल रही है. यह 8 सेंटीमीटर लंबी होती है और महिलाओं के लिए छोटे स्थान पर रखने के लिए बहुत सुविधाजनक होती है. 700 रूपए में बड़े और चौड़े आकार की सिंदूर दानी उपलब्ध है, जिसमें भगवान गणेश की सुंदर चित्रकारी की गई है. यह सिंदूर दानी मजबूत होती है और गिरने और टूटने का डर नहीं रहता.

भव्य और आकर्षक डिजाइन की सिंदूर दानी
यदि आप भव्य डिजाइन की सिंदूर दानी चाहते हैं तो ₹1200 में 20 सेंटीमीटर बड़ी और खूबसूरत सिंदूर दानी उपलब्ध है. यह लाल और सुनहरे रंग में आती है और इसमें मोती, बारीक पत्थर, फूल और मोर की नक्काशी की गई होती है, साथ ही इसमें झुमके (लटकन) भी दिए गए हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.

सालाना बिक्री और डिमांड
राम शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि वेडिंग सीजन में उनकी दुकान पर हर साल 15,000 से 20,000 तक सिंदूरदानी की बिक्री होती है और यहां 400 रूपए वाली 6 इंच की सिंदूरदानी की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. उनकी दुकान सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती है.

homelifestyle

सिंहासन से सुंदर… शादी के लिए यहां से खरीदें सिंदूरदानी; जन्म भर रहेगा याद!



Source link

x