सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट करता था शख्स, स्कैन करता था QR कोड, फिर कंगाल हो जाता था दुकानदार!



QR code scan online payment shopkeeper becomes bankrupt Unique way of robbery 2024 12 acc050b47ff2ed9b400909a3fda38795 सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट करता था शख्स, स्कैन करता था QR कोड, फिर कंगाल हो जाता था दुकानदार!

लोग पैसा कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. कोई नौकरी करता है, तो कोई दुकान खोलकर सामान बेचता है. नौकरी करने वाले लोग जब भी कुछ सामान खरीदने दुकान पर जाते हैं, तो आजकल QR कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं. लेकिन इस चक्कर में कई बार पेमेंट फेल हो जाता है, तो कई बार पैसा खातेदार के अकाउंट में ही नहीं पहुंच पाता. इसके अलावा कई बार किसी और के खाते में पैसा चला जाता है. ऐसे में दुकानदार परेशान हो जाता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का अपने बैंक खाते का स्कैनर प्रिंट करवाता है और दुकानदारों के स्कैनर पर चिपका देता है. लोग उसके QR कोड को स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं, लेकिन दुकानदार पक्का कंगाल ही हो जाते होंगे.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को आर्यन परवार (Aryan Parwar) ने शेयर किया है. वीडियो में आर्यन खुद नजर आ रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि आर्यन ने ढेर सारे क्यूआर कोड फोटो कॉपी कराया है. उस क्यूआर कोड को आर्यन काटकर अपने पास रख रहा है. इसके बाद वो एक कपड़े की दुकान में जाता है और पसंद का कपड़ा खरीदता है. दुकानदार की नजर हटते ही उसके स्कैनर पर अपना QR कोड चिपका देता है. फिर वो स्कूटी के शोरूम में भी ऐसा ही करता है. मोबाइल हेडफोन लेते हुए भी आर्यन सेम ट्रिक को अपनाता है. आखिर में वो तीनों दुकानों से मुस्कुराता निकल जाता है. घर पर पहुंचते ही उसके मोबाइल पर मैसेज की घंटियां बजने लगती हैं. मोबाइल पर 2 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के मैसेज आने लगते हैं. ऐसा लगता है कि चंद घंटों के अंदर ही ये लड़का लाखों कमा लेता है. अगर वाकई में ऐसा हुआ होता तो दुकानदार कंगाल ही हो गए होंगे.





Source link

x