सिर्फ 2 घंटे में रेल ट्रैक पर लगा दिया 970 टन वजनी पार्ट, यूं रॉकेट की गति से चल रहा बुलेट ट्रेन का काम
नई दिल्ली. अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad Bullet Train) को लेकर नया अपडेट आया है. दरअसल, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की ओर से 508 किलोमीटर लंबे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण जारी है. इस प्रोजक्ट को बनाने में आधुनिक टेक्नोलॉजी और मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है. इनकी वजह से काम में तेजी आई है और रोज नए रिकॉर्ड भी बन रहे हैं.
इसी कड़ी में 40 मीटर के बॉक्स गर्डर को सिर्फ 2 घंटे में लॉन्च कर दिया गया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी है.
9700 किलोग्राम वजन है गर्डर का
इस भारी-भरकम गर्डर का अनुमानित वजन 970 मीट्रिक टन यानी 9700 किलोग्राम है.
508 है कुल लंबाई
मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना 508 किलोमीटर लंबी है. इस 508 किलोमीटर में से 352 किलोमीटर गुजरात में, 4 किलोमीटर दादरा और नगर हवेली में और शेष 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में स्थित है. पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलने की तैयारी में है.
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के 12 स्टेशन
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक का डिजाइन कुछ विशेष थीम पर आधारित होगा.
1. मुंबई
2. ठाणे
3. विरार
4. बोइसर
5. वापी
6. बिलीमोरा
7. सूरत
8. भरूच
9. वडोदरा
10. नाडियाड/आणंद
11. अहमदाबाद
12. साबरमती
8 घंटे का सफर 3 घंटे में होगा पूरा
गौरतलब है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पश्चिम भारत के दो बड़े कमर्शियल सिटी का मौजूदा 6 से 8 घंटे का सफर महज 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इससे एक तरफ जहां लोगों को अहमदाबाद से मुंबई जाने में आसानी होगी तो दूसरी तरफ कमर्शियल एक्टिविटी में भी इजाफा होगा.
Tags: Ashwini Vaishnaw, Bullet train, Indian railway, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 23:55 IST