सीएम डॉ मोहन यादव ने किया श्रमदान, कहा- जल गंगा संवर्धन अभियान बेहद जरूरी


उज्जैन. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा है कि जल ही जीवन है मिशन को सभी जीवन भर धारण करें. जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश भर में वृहद स्तर पर जल गंगा संवर्धन अभियान आयोजित किया जा रहा है. सभी 55 जिलों में जिला, तहसील, पंचायत, ग्राम स्तर तक कोई भी इस अभियान के प्रभाव से अछूता नहीं हैं. यह जल के प्रति हमारी निष्ठा और जागरूकता को दिखाता है. मुख्यमंत्री डॉ यादव आज उज्जैन के पुलिस लाइन में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब गहरीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पुलिस लाइन स्थित तालाब के गहरीकरण के लिए श्रमदान किया.

इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, विधायक सतीश मालवीय, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा एसीएस डॉ राजेश राजौरा, डीजी पुलिस, संभागायुक्त  उज्जैन संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें.

गंगा दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, ऐसे आयोजन होते रहें
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पुलिस लाइन में आयोजित जल संरक्षण के अद्भुत आयोजन के लिए मैं पुलिस प्रशासन को बधाई देता हूं. जल स्रोतों के संरक्षण का यह अभियान इसी प्रकार निरंतर जारी रहे. उन्होंने सभी को गंगा दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. पुलिस महानिरीक्षक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ 5 जून से ही पुलिस लाइन से तालाब का पुलिस विभाग के वॉलिंटियर्स द्वारा गहरीकरण कार्य किया जा रहा है. तालाब का 15 फीट तक गहरीकरण किया जाएगा. साथ ही वर्षा के दौरान 1500 से अधिक पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

जल गंगा संवर्धन अभियान को उत्सवी माहौल
पुलिस लाइन में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान को उत्सवी माहौल दिया गया, जिसमें तालाब परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. मुख्यमंत्री डॉ यादव के आगमन पर सर्वप्रथम पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्यमंत्री डॉ यादव का कार्यक्रम में पुष्पवर्षा से स्वागत किया. पुलिस बल द्वारा कार्यक्रम में आकर्षक धुनों का प्रदर्शन किया गया. नगर निगम के वॉलेंटियर्स ने सक्रिय भूमिका निभाई गई.

Tags: CM Madhya Pradesh, Hindi news india, Madhya pradesh latest news, Mohan Yadav, Today hindi news, Ujjain news



Source link

x