सीढ़ियों के नीचे बना था बाथरूम, पुलिस ने हटाई नई ईंटें, सामने का मंजर देख फटी रह गईं आंखें
श्योपुर. श्योपुर में एक महिला की हत्या उसी के गोद लिए बेटे ने कर दी. आरोपी बेटे ने शव को घर के अंदर सीढ़ियों के नीचे बने बाथरूम में गड्ढा खोदकर दफना दिया. फिर ईंटों से चुनाई करके उसे बंद कर दिया और उसमें कबाड़ा भर दिया. इसके बाद आरोपी ने अपने मामा और रिश्तेदारों को बुलाकर बीते बुधवार को कोतवाली थाने में पहुंचकर गुमशुदगी का केस दर्ज करा दिया. महिला के भाई अशोक द्वारा शंका जाहिर करके मौका मुआयने के लिए पुलिस को घर बुलाया गया. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो बाथरूम में नई सीमेंट और चुनाई देखकर शक हो गया.
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी पुलिस का टॉर्चर नहीं झेल सका और हत्या की बात कबूल कर ली. गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे पुलिस आरोपी को लेकर उसके घर पहुंच गई. जब बाथरूम की खुदाई की तो करीब एक घंटे बाद लाश गड्ढे से बाहर निकाल ली, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतिका के देवर दिनेश शर्मा का आरोप है कि आरोपी ने पहले 12 से 14 लाख रुपये अपने एशो आराम पर खर्च कर दिए थे. अब आरोपी फिर से अपनी मां से रुपयों की लगातार मांग कर रहा था. आरोपी अपने पैतृक मकान को बेचना चाहता था लेकिन उसकी मां विरोध कर रही थी. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 5 मई से अपनी मां से रुपयों की मांग कर रहा था.
डिमांड पूरी न होने पर आरोपी बेटे ने पहले अपनी मां को सीढ़ियों से नीचे गिराया और फिर उसका गला दबा दिया, इससे उसकी मौत हो गई. आरोपी ने बड़ी ही होशियारी से शव को घर के अंदर बाथरूम में गड्ढा खोदकर और ईंटो से चुनाई और प्लास्टर करके दफन कर दिया. गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस ने खुदाई करवाकर शव बाहर निकाल लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया.
भिखारी समझ जिन्हें पिलाया पानी, हकीकत पता चली तो उड़ गए होश, झकझोर देगी 2 युवकों की सच्ची कहानी
बताया गया कि आरोपी पढ़ाई में बहुत होशियार था. साल 2018 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में उसने 94 परसेंट अंक हासिल किए थे. सरकार ने उसे 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया था. अब ग्रेजुएशन के बाद आरोपी दिल्ली में यूपी एससी की तैयारी कर रहा था. 5 मई को श्योपुर आया और 6 मई की सुबह अपनी मां की हत्या कर दी. घर के अंदर बड़े आराम से रहने लग गया. अब पुलिस हत्या की वजह महिला की प्रॉपर्टी और 30 लाख रुपए की एफडी का लालच होना बता रही है, जिसे वह बिना कोई बिलंब के वह हासिल करना चाहता था. इस बारे में मृतिका के परिजन और एसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि रुपयों और प्रॉपर्टी के लिए आरोपी ने यह हत्या की है.
Tags: Mp news, Sheopur news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 24:04 IST