सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी का सच! कभी उल्टी तो कभी पेट दर्द, क्या सचिन बनने वाला है पापा?
नोएडाः पाकिस्तान से आई सीमा हैदर हर वक्त अपने बयान व वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहती है. लेकिन हाल-फिलहाल में सीमा हैदर अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में है. सीमा हैदर का यह पांचवा बच्चा होगा. जबकि सचिन का यह पहला. क्योंकि इससे पहले सीमा हैदर के चार बच्चे उसके पहले पति गुलाम से हैं, जो पाकिस्तान में रहता है. हालांकि सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी कितनी सच्ची है, इसको लेकर लगातार अलग-अलग वीडियो जारी हो रहे हैं. हमने सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी को लेकर फैक्ट चेक किया है.
अगर सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट पर जाएंगे तो सीमा ने कई ऐसे वीडियो जारी किए हैं, जिसमें वो अपनी प्रेग्नेंसी की बात कर रही है. सबसे पहले सीमा ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने प्रेग्नेंसी टेस्ट भी दिखाई. सीमा ने अपने पति सचिन मीणा को भी यह खुशखबरी दी. बच्चे की खबर सुन सचिन उस वीडियो में सीमा को गले लगा लेता है. सीमा कई बार उल्टी करते हुए भी नजर आती है. इसके अलावा सीमा ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें वो सचिन को बताती है कि उसके पेट में पल रहा बच्चा लात मार रहा है. अगर सीमा के वीडियो के आधार पर बात करें तो सीमा हैदर प्रेग्नेंट है. सीमा सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है.
सचिन-सीमा के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. हालांकि कुछ लोग उनके वीडियो पर गुस्सा भी जाहिर करते हैं. सीमा सचिन से ऑनलाइन गेम खेलते हुए मिली थी. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई. शुरुआती दौर में बहुत जांच-पड़ताल हुई. जांच एजेंसियों ने सीमा-सचिन और परिवार वालों से पूछताछ भी की. वहीं सीमा ने अपने पहले पति पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. वहीं उसका पहला पति सीमा से बार-बार अपील करता है कि उसके बच्चों को वापस पाकिस्तान भेज दे.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 13:10 IST