सुखविंदर सुक्खू को समोसे मिल गए, महाराष्ट्र में खुद पवन खेड़ा ने किया ऑफर तो हिमाचल सीएम ने पूछ लिया- क्या यहां भी…


मुंबई. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जब मैं महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय पहुंचा तो पवन खेड़ा ने मुझे समोसा ऑफर किया. तब मैंने पूछा कि यहां जो राजनीति हो रही है, वो समोसे पर है या विकास पर, महिलाओं के सम्मान पर… सच का हमेशा झूठ से सामना होता है लेकिन अंत में जीत सच की ही होती है. महाराष्ट्र की तरह ही हिमाचल प्रदेश में भी राज्यसभा चुनाव के दौरान ‘ऑपरेशन लोटस’ हुआ. हिमाचल के सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद पहली ही कैबिनेट मीटिंग में राज्य के सभी सरकार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम से नवाजा गया.

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगला चुनाव 2027 में होने वाला है. हमको अपने वादे 5 साल में पूरे करने होते हैं. मगर हमले पहले ही दिन इसे पूरा किया. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुकविंदर सिंह सुक्खू और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मुंबई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें कई मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए गए.

FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 17:30 IST



Source link

x