सुपर-8 में पहुंचते ही अमेरिकी खिलाड़ी ने भरी हुंकार, कहा-हम किसी को भी…


USA Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
USA Team

USA की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने कनाडा और पाकिस्तान की टीमों को हराया है। जबकि आयरलैंड के साथ उसका मैच रद्द हो गया। USA ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। जबकि अमेरिका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही थी। अमेरिका के लिए आरोन जोन्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है। 

आरोन जोन्स ने कही ये बात

अमेरिका के स्टार खिलाड़ी आरोन जोन्स ने कहा कि निश्चित तौर पर हम सुपर 8 की चुनौती को लेकर उत्साहित हैं। पिछले दो हफ्ते में हमने दिखाया कि हम प्रतिस्पर्धा पेश कर सकते हैं और आईसीसी के फुल मेंबर देशों को हरा सकते हैं। सुपर 8 में अमेरिका का सामना दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और संभवत: इंग्लैंड से होगा तथा जोन्स ने कहा कि उनकी टीम इन बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। 

उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो अधिकतर लोगों ने अमेरिकी क्रिकेट पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दिया। शायद पूरी दुनिया को इससे पहले पता ही नहीं था कि हमारे पास कितनी प्रतिभा है और हमारे खिलाड़ी कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यह हमारे लिए थोड़ा फायदेमंद रहा लेकिन निश्चित तौर पर अगर हम उचित क्रिकेट खेलते हैं और यह विश्वास रखते हैं कि हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं तो हम ऐसा कर सकते हैं। 

अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी किया क्वालीफाई

अमेरिका ने सुपर 8 में जगह बनाकर 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। जोन्स ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। पिछले दो सालों से हम विश्व कप में खेलने, फुल मेंबर देशों के खिलाफ अधिक मैच खेलने और इसी तरह के विषयों पर बात कर रहे थे। हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया और सुपर 8 में प्रवेश करना शानदार है। हमने 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है और यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। यह हमारे लिए ही नहीं अमेरिका के फैंस और नई पीढ़ी के लिए भी अच्छी खबर है। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, जानें कब, कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे मैच 

T20 वर्ल्ड कप 2024 में खत्म हुआ इन 10 टीमों का सफर, अब इन चार में से दो और होंगी बाहर

Latest Cricket News





Source link

x