सुबह हो या शाम वाराणसी की सड़कों पर नहीं लगेगा जाम…इन 6 चौराहों को किया जाएगा चौड़ा
वाराणसी. यूपी के वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के कारण शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. जिससे जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है. इस समस्या से निजात के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत वाराणसी की सड़कों के साथ चौराहों को भी चौड़ा किया जाएगा. वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 6 ऐसे चौराहे और तिराहे को चिन्हित किया है जहां दिनभर गाड़िया ट्रैफिक जाम की समस्या का शिकार होती है.
सड़कों और चौराहों को चिन्हित करने के बाद वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने इसकी सूची वाराणसी विकास प्राधिकरण को दे दी है. इन 6 चौराहों में लंका, रविदास चौराहा, गोदौलिया चौराहा, रथयात्रा चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, जे पी मेहता तिराहा और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तिराहा शामिल है.
चौराहे चौड़े होने के साथ बनेंगे बूथ
मिली जानकारी के इस सभी प्रमुख तिराहे और चौराहों पर हर दिन वाहनों का दवाब ज्यादा होता है. जिसके कारण सुबह से शाम तक जाम की स्थिति होती है. ऐसे में इन चौराहों को चौड़ा कर यहां पुलिस बूथ का निर्माण कराया जाएगा. ताकि ट्रैफिक पुलिस वहां मुस्तैद रह सके और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चला सके.
शहर के अंदर और बाहर दोनो जगहों का प्लान तैयार
वाराणसी के एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने बताया कि शहर के अंदर और बाहर जिन जिन चौराहों पर भीड़ होती है. उसे वीडीए के मदद से चौड़ा कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा शहर के बाहर सारनाथ, पांडेयपुर-आजमगढ़ रोड पर भी ट्रैफिक जाम से निजात के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोगों को समस्या न हो.
Tags: Local18, Uttarakhand news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 17:23 IST