सुहागरात वाले दिन दुल्हन ने दूल्हे के उड़ाए होश कर दी ऐसी डिमांड सबकी फ़टी रह गई आँखे
अंकुर सैनी/सहारनपुर: सहारनपुर में सुहागरात वाले दिन एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसको सुनकर दूल्हे के भी होश फाख्ता हो गए. आपको बता दें कि सहारनपुर के रहने वाले एक युवक की शादी लुधियाना की रहने वाली एक लड़की से हुई थी. शादी होने के बाद दुल्हन जैसे ही दूल्हे के घर पर पहुंची और सुहागरात वाले दिन मुंह दिखाई में उसने लड़के से अपनी डिमांड रखी, तो उसके होश उड़ गए. लड़की ने मुंह दिखाई में लड़के से बियर मांगी. जब लड़के ने कहा कि बीयर नहीं है खत्म हो गई और वह बियर लाने के लिए जाने लगा, तो दुल्हन ने कहा बियर के साथ गांजा भी लेते आना, साथ ही उसने बकरे के मांस की डिमांड भी की. इन सभी बातों को सुनकर दूल्हे के पैरों तले से जमीन खिसक गई.
दूल्हे ने सारी बात अपने परिवार वालों को बताई फिर क्या था घर में बखेड़ा खड़ा हो गया. घर में विवाद होते-होते मामला थाने जा पहुंचा. मामला पुलिस ने सूना तो उनके भी होश उड़ गए. पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया. मामला पुराने शहर की एक कॉलोनी से जुड़ा है. कोतवाली में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाए गए. जहां दुल्हन पक्ष ने कहा कि लड़की ने अपने पति से कोई डिमांड की है तो यह उनके बीच की बात है. इसमें परिवार वालों को हिस्सा नहीं बनना चाहिए. वहीं दूल्हे ने कहा कि बीयर, गांजा और मांस खाने वाली लड़की के साथ वह नहीं रहना चाहता है.
दूल्हे ने दुल्हन पर थर्ड जेंडर का आरोप भी लगाया
जब मामला पुलिस थाने पहुंचा तो दूल्हे ने दुल्हन पर ये भी आरोप लगाया कि दुल्हन लड़की नहीं है. दुल्हन पर थर्ड जेंडर होने के आरोप भी लड़के पक्ष की ओर से लगाए हैं. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि दोनों ही पक्ष में से किसी ने भी तहरीर नहीं दी. इसके बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति और रिश्तेदारों को बुलाकर मामला निपटने की बात कह कर घर लौट गए.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 12:18 IST