सूर्यकुमार ने मैच में उतरते ही रवींद्र जडेजा को छोड़ा पीछे, अभी इतने भारतीय खिलाड़ी हैं आगे
Suryakumar Yadav Career: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डबरन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को जगह दी है। उन्होंने टॉस के समय कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाह रहे थे। विकेट अच्छा लग रहा है। इस मैच में उतरते ही सूर्या ने एक बड़ा कमाल कर दिया है।
सूर्यकुमार यादव का भारत के लिए ये 75 टी20 इंटरनेशनल मैच है। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने के मामले में रवींद्र जडेजा को पीछे कर दिया है। जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। वह T20I से संन्यास भी ले चुके हैं। अभी रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, सुरेश रैना, ऋषभ पंत ये 8 खिलाड़ी भारत के लिए T20I मैच खेलने के मामले में सूर्यकुमार से आगे हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले प्लेयर्स:
रोहित शर्मा- 159
विराट कोहली- 125
हार्दिक पांड्या- 106
महेंद्र सिंह धोनी- 98
भुवनेश्वर कुमार- 87
युजवेंद्र चहल- 80
सुरेश रैना- 78
ऋषभ पंत- 76
सूर्यकुमार यादव- 75
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। उनके पास मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगाने का काबिलियत है और वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। टी20 में उनकी विस्फोटक बैटिंग का कोई भी सानी नहीं है।
T20I में लगा चुके हैं 4 शतक
सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2544 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने बल्लेबाजी की नई परिभाषा गढ़ी है। उनके नाम पर 773 वनडे रन भी दर्ज हैं। वह टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान ने तोड़ दिया भारत का बड़ा कीर्तिमान, ऐसा कमाल करने वाली बनी पहली एशियन टीम
पाकिस्तान से शर्मनाक हार पर पैट कमिंस का सामने आया बयान, भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर कही बात