सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की इस स्क्वाड में हुई एंट्री, अचानक कर लिया गया शामिल
Mumbai Cricket Team Squad: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का रण अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब 8 फरवरी से क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। इन मैचों पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम 8 से 12 फरवरी तक क्वार्टर फाइनल मुकाबला हरियाणा के खिलाफ खेलेगी। ये मैच बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब इस क्वार्टर फाइनल मैच के लिए मुंबई ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और इसमें कुल 18 प्लेयर्स को जगह मिली है। खास बात ये है कि स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को भी शामिल किया गया है। इन दोनों के अलावा मुंबई ने श्रेयस गुरव की जगह हर्ष तन्ना को भी टीम में शामिल किया।
Table of Contents
सूर्या की कप्तानी में भारत ने जीती टी20 सीरीज
भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली है, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव ने संभाली थी। लेकिन वह खुद अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए थे और उनके बल्ले से सिर्फ 28 रन निकले। ऐसे में घरेलू क्रिकेट में खेलकर वह लय हासिल करना चाहेंगे।
शिवम दुबे को स्क्वाड में मिला मौका
दूसरी तरफ जब इंग्लैंड के खिलाफ नीतिश रेड्डी चोटिल होकर पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। इसी वजह से शिवम दुबे को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिला था। उन्होंने भारत के लिए चौथे और पांचवें टी20 मैच में खेला और बेहतरीन प्रदर्शन किया। चौथे टी20 में उन्होंने दमदार 53 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद पांचवें टी20 मैच में उन्होंने 30 रन बनाए और दो विकेट भी हासिल किए थे।
मुंबई की स्क्वाड में स्टार प्लेयर्स मौजूद
मुंबई की टीम को जम्मू कश्मीर के खिलाफ आश्चर्यजनक रूप से 5 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद मुंबई ने मेघालय के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में शार्दुल ठाकुर की बदौलत जीत हासिल की। इस मैच में शार्दुल ने कुल 8 विकेट हासिल किए और 84 रन भी बनाए। मौजूदा सीजन में मुंबई की टीम स्क्वाड में स्टार प्लेयर्स होने के बाद भी अच्छा खेल नहीं दिखा पाई है। टीम के पास अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, सूर्यांश शेडगे और तनुष कोटियन जैसे प्लेयर्स हैं।
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर के लिए मुंबई टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।