सूर्यकुमार यादव का आज दिख सकता है विस्फोटक अंदाज, बस पुरानी यादों को करना होगा ताजा

[ad_1]

suryakumar yadav

Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में एक सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस वक्त खामोश है। पिछली कुछ पारियों से उनके रन नहीं बन रहे हैं। लेकिन सभी जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज को ज्यादा दिनों तक चुप रख पाना कोई आसान काम नहीं है, जिस दिन भी रन बनने शुरू होंगे तो ​बड़े रन ही आएंगे। इस बीच आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। राजकोट का ये मैदान सूर्यकुमार यादव के लिए काफी ज्यादा खास होने वाला है। आज बस उन्हें अपनी पुरानी यादों को ताजा करना होगा। इससे उनके भीतर भी आत्मविश्वास आएगा। 

इंग्लैंड के खिलाफ ही पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर सूर्या ने किया था डेब्यू 

सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज साल 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से किया था। हालांकि उस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। इसके बाद इंग्लैंड के ही खिलाफ उसी साल अहमदाबाद में वे पहली बार बल्लेबाजी के लिए उतरे और 57 रनों की शानदार पारी खेलकर दिखा दिया था कि वे किस तरह के बल्ले​बाज हैं। सूर्यकुमार यादव ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक साल 2022 में इंग्लैंड के ही खिलाफ लगाया था। 

राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था टी20 इंटरनेशनल में शतक 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक लगाने के बाद जब सूर्यकुमार यादव का अपने घर यानी भारत में पहली सेंचुरी आई तो वो मैदान राजकोट का ही था। साल 2023 में जब सूर्यकुमार यादव ने भारत में पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया तो सामने श्रीलंका की टीम थी। उन्होंने नाबाद 112 रनों की पारी खेलने में कामयाबी हासिल की थी। इस तरह से ये राजकोट का मैदान जरूर सूर्या के जेहन में हमेशा रहेगा। हो ना हो आज जब वे बल्लेबाजी के लिए उतरें तो रनों का जो  सूखा चल रहा है, उसे खत्म करने में कामयाब हो जाएं। 

नंबर तीन या फिर चार पर आ सकते हैं बल्लेबाजी के लिए 

सूर्या आज के मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे या फिर चार पर, ये मैच के दौरान ही तय होगा। दरअसल भारतीय टीम की कोशिश रहती है कि क्रीज पर एक बाएं हाथ का और एक दाएं हाथ का बल्लेबाज रहे। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी का आगाज कर रहे हैं। अगर बाएं हाथ के ​अभिषेक आउट होते हैं तो तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर मौका दिया जा सकता है, वहीं अगर दाएं हाथ के संजू सैमसन आउट होते हैं तो सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। बाएं और दाएं हाथ के ​बल्लेबाज के ​क्रीज पर रहने से गेंदबाजों को अपनी लाइन पकड़ने में दिक्कत होती है और बल्लेबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: टीम इंडिया में 2 नए खिलाड़ियों की एंट्री, क्या प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका

IND vs ENG: भारतीय सरजमीं पर होगा बड़ा करिश्मा, कप्तान 18 रन बनाते ही तोड़ेंगे सबसे बड़ा कीर्तिमान

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x