सूर्यकुमार यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, इतने साल से टीम इंडिया नहीं हारी कोई टी20 सीरीज
India vs England T20I Series: सूर्यकुमार यादव जब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर कप्तान उतरेंगे तो उनके कंधों पर महती जिम्मेदारी होगी। उन्हें ना केवल टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलानी होगी, साथ ही बल्ले से रन भी बनाने होंगे। ये बात सही है कि सूर्यकुमार यादव की गिनती दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है, लेकिन ध्यान ये भी रखना होगा कि पिछली कुछ सीरीज से उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। टीम इंडिया पिछले लंबे अर्से से अपने घर पर कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। इस सिलसिले को जारी रखने का काम सूर्यकुमार यादव को ही करना होगा।
पिछले छह साल से टीम इंडिया घर पर कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है
टीम इंडिया का अपने घर पर टी20 सीरीज में प्रदर्शन लजवाब रहता है। पिछले छह साल से भारतीय टीम अपने घर पर कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान बड़ी और मजबूत टीमों से भी भारत का मुकाबला हुआ, लेकिन कोई भी इस किले को भेद नहीं पाया है। साल 2019 में भारतीय टीम को अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों अपने घर पर टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अभी तक जारी है। कुछ एक सीरीज बराबरी पर तो खत्म हुई हैं, लेकिन हार नहीं मिली है, जो काबिलेतारीफ बात है।
मजबूत टीमों से भी हुआ है टीम इंडिया का मुकाबला
साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने अपने घर पर 14 टी20 सीरीज में विजय हासिल की है और दो सीरीज बराबरी पर खत्म हुई हैं। इन पिछले छह साल में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलावा साउथ अफ्रीका से भी भारत का आमना सामना हुआ है, हर बार भारतीय टीम जीतकर ही आगे बढ़ी है। अब ये सीरीज पांच मैचों की है, जिसमें जीत का गाड़ी आगे बढ़ाने का काम सूर्यकुमार यादव को करना होगा।
इंग्लैंड से सावधान रहे भारतीय टीम
इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है। टीम की कमान जॉस बटलर के हाथ में होगी, जो भारत में खेलने के खूब आदी हैं। वे आईपीएल में पिछले कई साल से भारत के करीब करीब सभी स्टेडियम में खेल चुके हैं और खूब रन भी बनाए हैं। टी20 क्रिकेट की बात जब भी आती है तो इंग्लैंड की टीम किसी के लिए भी खतरा बन सकती है। इसलिए जरूरी होगा कि सीरीज में टीम इंडिया सावधानी से उतरे, ताकि जीत दर्ज की जा सके।
यह भी पढ़ें
ODIs में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, केवल एक के नाम 250 से अधिक
IND vs ENG: इन 5 अंग्रेज खिलाड़ियों से बचकर रहे टीम इंडिया, कर सकते हैं खेल खराब