सेल्फ स्टडी के दम पर किया कमाल, पहले बनीं दरोगा और अब बनेंगी गजेटेड ऑफिसर, हर तरफ हो रही चर्चा
सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: कहते हैं कि सही लक्ष्य तय हो और सच्ची लगन के साथ कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता एक दिन आपके कदम चूमती है. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से न सिर्फ अपने सपनों को साकार किया. बल्कि वह मुकाम भी हासिल किया जिसका सपना आज हर युवा देखता है.
हम बात कर रहे हैं फर्रुखाबाद के कमालगंज की बेटी दिव्या गुप्ता की, जिन्होंने संसाधनों के अभाव के बावजूद भी सेल्फ स्टडी करके अधिकारी बनने में सफल हुईं है. आज गजेटेड ऑफिसर बनकर लोगों की सेवा करेंगी.
खुद नोट्स बनाकर तैयारी
लोकल 18 को दिव्या गुप्ता ने बताया कि जब सपना आपका है तो मेहनत भी आप को ही करनी होगी. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कानपुर गई ही थी की तभी देश में कोविड आ गया. ऐसे समय पर वह वापस घर लौट आई. यही पर नोट्स मंगाकर तैयारी करने लगी. उस समय ऑनलाइन पढ़ाई के संसाधन भी अधिक नहीं थे. इसके बावजूद भी खुद नोट्स बनाकर तैयारी करने लगी. जब परीक्षा का परिणाम आया तो फर्रुखाबाद की बेटी दिव्या गुप्ता ने अपनो के साथ ही जिले का भी नाम रोशन किया है.
जज्बे और जुनून के दम पर मिली सफलता
मध्यम वर्ग का परिवार होने के बाद भी दिव्या गुप्ता ने हार नहीं मानी. पहले एसआई के लिए हुई थी चयनित. लेकिन सपना कुछ और ही करने का था. इसीलिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की मुख्य परीक्षा में शानदार रैंकिंग हासिल करके आज गजेटेड ऑफिसर के पद पर सेलेक्शन हुआ है. वो कानपुर के रसूलाबाद में है तैनात.
पिता चलाते हैं किराना स्टोर (परचून) की दुकान
कस्बा कमालगंज के हरदेव नगर निवासी परचून दुकानदार राजेश गुप्ता की बेटी दिव्या गुप्ता ने कड़ी मेहनत के दम पर चयनित होकर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी और अब वह कर रही हैं देश की सेवा. मां सीमा गुप्ता को मानती हैं प्रेरणा स्रोत.
.
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 10:59 IST