सैफ अली खान पर हमले के बाद हरियाणा में अवैध बांग्लादेशियों की जांच अभियान


Agency:News18 Haryana

Last Updated:

सैफ अली खान पर हमले के बाद हरियाणा पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया। रेवाड़ी में 17 बांग्लादेशी गिरफ्तार, फरीदाबाद में 80 की पहचान।

सैफ अली खान पर हमले के बाद पुलिस ने छेड़ा अभियान, 17 बांग्लादेशी गिरफ्तार

जांच में पता चला है कि ये बांग्लादेशी नागरिक लगभग 18 साल पहले अवैध रूप से बॉर्डर पार करके भारत आए थे.

हाइलाइट्स

  • हरियाणा में 17 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए।
  • सैफ अली खान पर हमले के बाद पुलिस ने अभियान शुरू किया।
  • फरीदाबाद में 80 बांग्लादेशियों की पहचान की गई।

रेवाड़ी. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुस हमला करने के बाद अब हरियाणा में पुलिस ने अवैध रूप रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए अभियान छेड़ दिया है. सूबे के कई जिलों में अब पुलिस संदिग्ध जगहों पर जाकर जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, अब रेवाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.ये लोग 18 साल से यहां पर अवैध रूप से रह रहे थे. जांच में पता चला है कि ये बांग्लादेशी नागरिक लगभग 18 साल पहले अवैध रूप से बॉर्डर पार करके भारत आए थे और तब से राजस्थान के विभिन्न इलाकों में रह रहे थे. पिछले 4 महीनों से ये हरियाणा के रेवाड़ी स्थित सहारनवास गांव के पास एक ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे.

थाना रामपुरा पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम ने छापेमारी की और इनके दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान, दो परिवार अपने वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में 7 पुरुष, 5 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने इनका मेडिकल करवाकर आज इन्हें कोर्ट में पेश करने की योजना बनाई है. इसी तरह फरीदाबाद में पुलिस कुछ ऐसा ही अभियान छेड़ा है. यहां पर 80 के करीब बांग्लादेशी नारगिकों की पहचान की गई है और पुलिस के पास इनका रिकॉर्ड मौजूद है. उधर, नूंह जिले में रोहिंग्या मुसलमान भी बड़ी संख्या में आइडेटिफाई किए गए हैं.

क्यों खोज रही पुलिस

दरअसल, अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है. आरोपी ने मां के इलाज के लिए पैसे चुराने की कोशिश की और सैफ के घर में घुसा था. इसी वजह से अब अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस तलाश रही है, ताकि इन्हें वापस भेजा जा सके.

homeharyana

सैफ अली खान पर हमले के बाद पुलिस ने छेड़ा अभियान, 17 बांग्लादेशी गिरफ्तार



Source link

x