‘सॉरी मॉम, मैंने आपको मार डाला’, बेटे तो ऐसे नहीं होते, यह तो हैवान है, मां का कत्ल कर इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट


अहमदाबाद. इंसानियत का चेहरा इतना क्रूर हो सकता है. आपको भी जानकर हैरान हो जाएंगे कि एक बेटा इतना हैवान कैसे हो सकता है. दरअसल, एक शख्स ने पहले अपनी मां की हत्या की. फिर उसके डेड बॉडी के साथ एक सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. यह मामला गुजरात का बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, यह घटना तब सामने आई जब एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित बताया. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि आरोपी नीलेश गोसाई राजकोट में यूनिवर्सिटी रोड पर भगतसिंहजी गार्डन में अपनी मां की लाश के पास बैठा था. पीड़िता की पहचान ज्योतिबेन गोसाई के रूप में हुई है. उनकी उम्र 48 साल बताई जा रही है.

पुलिस ने जब उससे पूछताछ के किया तो नीलेश ने हत्या की बात कबूल की. उसने बताया कि उसने पहले अपनी मां पर चाकू से हमला करने की कोशिश की थी. लेकिन, उसकी मां ज्योतिबेन ने उससे चाकू छीन लिया. तब नीलेश ने कंबल से गला घोंट कर हत्या कर दी.

निलेश ने हत्या के तुरंत बाद उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. अपनी मां की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा था, ‘सॉरी मॉम मैं तुम्हें मार दूंगा, मुझे तुम्हारी याद आती है, ओम शांति.’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं अपनी मां को मार रहा हूं, मेरी जान चली गई, सॉरी मां, ओम शांति, मिस यू मॉम.’

प्रारंभिक जांच के बाद पता चला कि ज्योतिबेन कई वर्षों से गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं. जिसके कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा और मारपीट होती थी. घटना वाले दिन, नीलेश और ज्योतिबेन के बीच तीखी बहस हुई, जो बाद में हिंसा में बदल गई. वहीं, ज्योतिबेन का 20 साल पहले तलाक हो चुका था. तब से, वह अपने बेटे नीलेश एक साथ रह रही थीं.

पुलिस ने बताया कि ज्योतिबेन कई सालों से अपना इलाज करवा रहीं थी. लेकिन, घटना से एक महीने पहले उन्होंने दवा लेना बंद कर दिया था, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई थी. वहीं, ज्योतिबेन के पूर्व पति और उसके अन्य बच्चों ने उनके शव का दावा करने या जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. पुलिस ही उनका दाह-संस्कार करवा रही है. वहीं, नीलेश पुलिस कस्टडी में है. उससे पूछताछ चल रही है.

Tags: Gujarat



Source link

x