सोना 100 रुपये टूटा, चांदी 200 रुपये कमजोर
कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये टूटकर 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 200 रुपये के नुकसान से 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने के भाव में नरमी आई है. यह 100 रुपये के नुकसान से 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,963 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी गिरावट के साथ 24.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
गांधी ने कहा कि उतार-चढ़ाव के बीच सोने का कारोबार हल्का रहा. निवेशक बुधवार को जारी होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं.