सोने की दुकान में घुसे 6 युवक, झट से चुराया साढ़े नौ लाख का सौना-चांदी, सभी गिरफ्तार
Last Updated:
Agra Latest News: उत्तर प्रदेश के आगरा में कई क्राइम की खबरें सामने आ रही हैं. इसी क्रम में शहर से दो घटना सामने आई है जहां 6 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा की थाना शमशाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 6 चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लगभग 9.50 लाख की कीमत के सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं. बता दें कि 4 जनवरी को थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक सुनार की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया था. दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषण और नगदी लेकर कर फरार हो गए थे, उसके बाद से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इन चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए थे.
वहीं अब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लगभग 9.50 लाख की कीमत के सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए है. पुलिस इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.
सफेद रंग की लग्जरी कार में घूम रहे थे 6 युवक, देखते ही पुलिस ने रोका, सच जान भाग खड़े हुए अफसर
वहीं दूसरी तरफ आगरा में एक लड़के ने लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद लड़के ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर लीं. लड़का और लड़की की मौत से गांव में कोहराम मच गया है. मामला थाना खेरागढ़ क्षेत्र के बंदपुरा गांव का है. गांव के रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि गांव के रहने वाले लड़के के गांव की लड़की से प्रेम संबंध थे. शादी की वजह से दोनों में कोई बात हुई, इसके बाद लड़के ने पहले तो लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद के भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. लड़का और लड़की दोनों की मौत से गांव में कोहराम मच गया. सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही एसीपी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Agra,Agra,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 02:01 IST