स्किन पर लाना है इंस्टेंट ग्लो? लगाएं ड्रैगन फ्रूट फेस मास्क, त्वचा को होंगे कई फायदे, जानें बनाने और लगाने का तरीका
Dragon Fruit Face Mask for healthy skin: सर्दियों में त्वचा सबसे अधिक प्रभावित होती है. रूखी-सूखी, डल और बेजान त्वचा देखकर मूड ऑफ हो जाता होगा आपका. कई तरह के लोशन, क्रीम, मॉइश्चराइजर, स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाते होंगे, लेकिन फायदा बहुत अधिक नहीं होता. कोई बात नहीं आप स्किन केयर प्रोडक्ट्स के अलावा, कुछ घरेलू नुस्खे भी आजमाएं. सर्दियों में जितना कम चेहरे पर साबुन लगाएं, उतना ही बेहतर है. साथ ही आप इस बेहद खूबसूरत फल से बना फेस मास्क लगाना शुरू कर दें. ये फल है ड्रैगन फ्रूट (Dragon fruit). ये फल ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि स्किन को भी सॉफ्ट, ग्लोइंग और हेल्दी बनाता है. चलिए जानते हैं आप घर पर कैसे ड्रैगन फ्रूट मास्क बना सकते हैं.
DIY ड्रैगन फ्रूट फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री
ड्रैगन फ्रूट का गूदा- 2 बड़ा चम्मच
हल्दी पाउडर- चुटकी भर
बेसन- 1 बड़ा चम्मच
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
ड्रैगन फ्रूट फेस मास्क लगाने का तरीका
सबसे पहल ड्रैगन फ्रूट को बीच से काटकर आधा अलग कर लें. अब चम्मच की मदद से उसका गूदा निकाल लें. इसे एक बाउल में रखें और अच्छी तरह से मसल कर स्मूद पेस्ट बना लें. इसमें एलोवेरा जेल, हल्दी पाउडर डालकर मिक्स करें. अब बेसन डालकर मिलाएं ताकि ये गाढ़ा पेस्ट बन जाए. चेहरे पर इस मास्क को लगाएं, आंखों के आसपास न लगाएं. 15-20 मिनट के लिए इसे छोड़ दें. अब पानी से चेहरा साफ कर लें.
त्वचा के लिए ड्रैगन फ्रूट फेस मास्क के फायदे
ड्रैगन फ्रूट एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होता है, जो डल चेहरे पर चमक लाने का काम करता है. यह फ्री रैडिकल्स के हानिकारक नुकसान से बचाता है. एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट और मुलायम बनाए रखता है. किसी भी तरह की खुजली, जलन, इर्रिटेशन को दूर करता है. हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज रेडनेस और ब्लेमिशेज, दाग-धब्बों को दूर करती है. वहीं, बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है. स्किन से एक्सेस ऑयल को एब्जॉर्ब करता है. इससे त्वचा मुलायम होती है. झुर्रियां, फाइन लाइंस, एजिंग के लक्षणों को भी दूर रखता है. तो इतने फायदे ड्रैगन फ्रूट फेस मास्क के जानने के बाद एक बार लगाकर जरूर देखिएगा.
इसे भी पढ़ें: नारियल तेल में ये 4 चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं, लटकी ढीली स्किन होगी टाइट, उम्रदराज नहीं, दिखेंगी हमेशा जवां
Tags: Beauty Tips, Glowing Skin, Skin care, Tips for glowing skin
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 06:16 IST