स्टीव स्मिथ ने तोड़ डाला रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड, हासिल किया नंबर-1 का सिंहासन


रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ

Image Source : GETTY
रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ

Steve Smith Century: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान धनंजय डि सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। पूरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 257 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी खराब रही। जब 91 रनों पर ही उसके तीन अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल परिस्थिति से निकाल लिया। ये दोनों खिलाड़ी अब तक 239 रनों की साझेदारी कर चुके हैं और दोनों ही प्लेयर्स ने शतक लगाए हैं।

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का लगाया 36वां शतक

स्टीव स्मिथ क्रीज के एक छोर पर टिक गए और उन्होंने बहुत ही धैर्यपूर्वक रन बनाने हुए सेंचुरी पूरी की। उन्होंने पूरी पारी के दौरान कोई गलती नहीं की और अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं। स्मिथ ने अभी तक 120 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक लगाया। शतक लगाते ही वह एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए और उन्होंने रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। 

पहले नंबर पर पहुंचे स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने अभी तक एशिया में 24 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए कुल 1983 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल रहे हैं। जबकि रिकी पोंटिंग के नाम पर 28 टेस्ट मैचों में कुल 1889 रन दर्ज हैं, जिसमें पांच शतक शामिल रहे। अब स्मिथ ने एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 का सिंहासन हासिल कर लिया है। 

एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज: 

  • स्टीव स्मिथ- 1983 रन
  • रिकी पोंटिंग- 1889 रन
  • एलन बॉर्डर- 1799 रन
  • मैथ्यू हेडन- 1663 रन
  • उस्मान ख्वाजा- 1580 रन

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में साल 2010 में किया था डेब्यू

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी एक अलग जगह बना ली। उन्होंने अभी तक 116 टेस्ट मैचों में कुल 10260 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 41 अर्धशतक शामिल रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर हैं। अब उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 41 टेस्ट शतक लगाए हैं। 

Latest Cricket News





Source link

x