स्टोरी राइटरों के लिए जबरदस्त मौका… इस कंपटीशन में लें हिस्सा, जीत सकते हैं हजारों रूपए!
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Story Writing Competition: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और MyGov द्वारा आयोजित सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 में भाग लें. प्रतियोगिता का मुख्य विषय “सेल: खुशियों की संस्कृति का निर्माण” है. विजेताओं …और पढ़ें
![स्टोरी राइटरों के लिए जबरदस्त मौका! इस कंपटीशन में लें हिस्सा, जीत सकते हैं... स्टोरी राइटरों के लिए जबरदस्त मौका! इस कंपटीशन में लें हिस्सा, जीत सकते हैं...](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4964128_cropped_08022025_101720_5_20250208_100818_0000_wat_1.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
प्रतियोगिता से जुड़ी तस्वीर
हाइलाइट्स
- सेल और MyGov द्वारा कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन.
- सर्वश्रेष्ठ कहानीकारों को 10,000 रुपये तक का नकद पुरस्कार.
- प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2025.
बोकारो. अगर आपको कहानी लिखने का शौक है और आपकी कहानियाँ सभी को पसंद आती हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और MyGov द्वारा सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ कहानीकारों को 10,000 रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता
इस प्रतियोगिता में सभी भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं. इसके अलावा, सेल के मौजूदा कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगिता का उद्देश्य कहानी लेखन को प्रोत्साहित करना और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है. प्रतियोगिता का मुख्य विषय “सेल: खुशियों की संस्कृति का निर्माण, जहां हर मुस्कान मायने रखती है” रखा गया है. यह प्रतियोगिता मुख्य रूप से दो भाषाओं में हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की गई है. जिसमें कहानी लेखन की शब्द सीमा अधिकतम 800 शब्द तय कि गई है. वहीं 800 शब्द से अधिक होने से 10 प्रतिशत अंक घटाए जाएंगे.
इतनी है धनराशि
इस कहानी लेखन के प्रतियोगिता में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के कुल 8 बेस्ट कहानियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
सेल स्टोरी राइटिंग डायमंड अवॉर्ड हिंदी विजेता को 10000 रूपये
सेल स्टोरी राइटिंग गोल्ड अवार्ड हिंदी 7500 रूपये
सेल स्टोरी राइटिंग सिल्वर अवार्ड हिंदी 5000 रूपये
सेल स्टोरी राइटिंग ब्रॉन्ज अवार्ड हिंदी 2500 रूपये
सेल स्टोरी राइटिंग डायमंड अवॉर्ड अंग्रेजी विजेता को 10000 रूपये
सेल स्टोरी राइटिंग गोल्ड अवार्ड अंग्रेजी 7500 रूपये
सेल स्टोरी राइटिंग सिल्वर अवार्ड अंग्रेजी 5000 रूपये
सेल स्टोरी राइटिंग ब्रॉन्ज अवार्ड अंग्रेजी 2500 रूपये है
इन प्रमुख मानको का रखें ध्यान
फ़ॉन्ट प्रकार: अंग्रेजी के लिए टाइम्स न्यू रोमन और हिंदी के लिए यूनिकोड का उपयोग करें.
फ़ॉन्ट आकार: 12 होना चाहिए
पंक्तियों के बीच की दूरी: डबल
पृष्ठों को क्रमांकित किया जाना चाहिए
उद्धरण इटैलिक में दिया जाना चाहिए
शब्दों की कुल संख्या कहानी के अंत में लिखनी होगी
मूल्यांकन के लिए मानदंड
कहानी लेखन में सबसे अधिक क्रिएटिव राइटिंग के लिए 50 अंक होंगे ,वहीं फ्लो ऑफ़ स्टोरीटेलिंग के लिए 6 अंक , व्याकरण के लिए 4 अंक ,समाज या मानवता के लिए संदेश के लिए 5 अंक औरशब्द सीमा का पालन के लिए 5 अंक निर्धारित किया गया है कुल 50 अंकों का यह प्रतियोगिता है
ऐसे कराएं पंजीकरण
वहीं इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण निशुल्क www.mygov.in पर कर सकते हैं. वहीं इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा www.mygov.in, www.sail.co.in और सेल के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म (फ़ेसबुक, एक्स-ट्विटर और इंस्टाग्राम) पर की जाएगी. इस प्रतियोगिता के बारे में पूरी जानकारी www.mygov.in पर उपलब्ध है. वहीं इस प्रतियोगिता कि अंतिम तिथि: 10 मार्च, 2025 ,सुबह 11:45 AM तक है.
Bokaro,Jharkhand
February 08, 2025, 22:37 IST