स्पा सेंटर की रिसेप्शनिस्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ऐसा फोटो, पहुंच गई पुलिस, ले गई बॉयफ्रेंड की मॉडिफाई बुलेट
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सोशल मीडिया पर एक स्पा सेंटर में रिसेप्शनिस्ट का जॉब करने वाले लड़की को फोटो पोस्ट करना महंगा पड़ गया. इस युवती ने अवैध कट्टे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. पुलिस ने जब युवती को हिरासत में लिया तो उसने ऐसा खुलासा किया, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल इस युवती ने अपने बॉयफ्रेंड से सिर्फ फोटो खींचने के लिए कट्टा लिया था. इसके बाद उसने कट्टे के साथ फोटो क्लिक किया और पोस्ट भी कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिय. पुलिस ने कट्टा और मॉडिफाई बुलट बाइक को भी जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया फोटो
दरअसल, ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक अवैध कट्टे के साथ युवती का फोटो वायरल हुआ था. ये वायरल फोटो पड़ाव थाना क्षेत्र के सेवा नगर रोड स्थित स्पा सेंटर में काम करने वाली रिसेप्शनिस्ट युवती का था. फौरन पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर पर पहुंचकर रिसेप्शनिस्ट युवती को हिरासत में ले लिया. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वायरल फोटो में दिख रहा कट्टा उसके बॉयफ्रेंड सुनील जाट ने फोटो खींचने के लिए दिया था. फिर उसने फोटो खींचकर उसे वापस कर दिया था.
तभी पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड की लोकेशन निकाल कर चेकिंग लगाई. युवक को मॉडिफाई बुलट मोटर साइकिल से आता देख उसे धर दबोच लिया गया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी कमर से एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ पूछताछ पर उसने अपना नाम सुनील जाट बताया. तभी पुलिस उसे पड़कर थाने ले आई. यहां उसकी बुलट मोटर साइकिल और कट्टे को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Tags: Gwalior news, Mp news, Viral Photo
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 16:28 IST