हथकड़ियों में परीक्षा देने क्यों पहुंचे दो भाई? तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल! जानें पूरा मामला…
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक तस्वीर ऐसी सामने आई है जहां पर दो भाई हथकड़ी में परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं. यह नजारा देख हर कोई उनको देखता रह गया. जब यह तस्वीर लोग देख रहे हैं तो उनको भी पढ़ाई का महत्व समझ में आ रहा है.
गौरतलब है कि बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले दो भाइयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज है. दोनों भाइयों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए ओपन फॉर्म भरे थे. 6 महीने से वह जेल में थे. खंडवा जेल से आज उन्हें पेपर देने की अनुमति मिली. वह दोनों भाई हथकड़ियो में पेपर देने के लिए पहुंचे.
परिजनों ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब उनके परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया- “यह मेरे दोनों बच्चे हैं. गणपति के समय में एक युवक की हत्या हो गई थी. उस मामले में मेरे दोनों बच्चों का नाम भी आ गया था. तब से ही वह जेल में बंद है. मैंने पेपर देने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी. न्यायालय ने मुझे अनुमति दी, इसलिए मेरे बच्चे आज परीक्षा देने के लिए हथकड़ियो में परीक्षा केंद्र पहुंचे. उनके साथ दो पुलिसकर्मी भी बैठे नजर आए.”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जब सब बच्चे परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचे और कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी हथकड़ी में आए तो यह नजारा देख हर कोई देखता रह गया. मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. कक्षा दसवीं के विद्यार्थी का हिंदी का पेपर था और 12वीं के विद्यार्थी का राजनीतिकशास्त्र का पेपर था.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 19:13 IST