हमास से मुस्‍ल‍िम देश भी छुड़ाने लगे पीछा, अब क्‍या करेंगे खामेनेई, ईरान का सारा प्‍लान हुआ चौपट


ईरान-इजरायल जंग में बड़ा अपडेट सामने आया है, जो ईरान की मुश्क‍िलें बढ़ा सकता है. ईरान के सर्वोच्च लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई चाहते थे क‍ि मुस्‍ल‍िम देश उनकी मदद करें. हमास और ह‍िजबुल्‍लाह को हथ‍ियार-गोला बारूद मुहैया कराएं. लेकिन अब मुस्‍ल‍िम देश भी हमास से पीछा छुड़ाने लगे हैं. कतर ने साफ-साफ कह दिया है क‍ि हमास एक आतंकी समूह है और उसकी मदद नहीं कर सकते. सऊदी अरब समेत कई और देश पहले ही इनसे दूरी बना चुके हैं.

जेरूशलम पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर ने हमास को स्‍पष्‍ट कर दिया है क‍ि वह क‍िसी भी तरह से उनकी मदद नहीं कर सकता. हाल ही में अमेर‍िका के विदेश मंत्री ने कतर के नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद कतर ने ये फैसला ल‍िया है. मामले से जुड़े सूत्रों ने KAN को बताया क‍ि कतर ने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया था क‍ि कतर बंधकों की र‍िहाई चाहता है. इसके ल‍िए वह बातचीत करने को भी तैयार था. लेकिन मिस्र के सूत्रों ने लेबनानी न्‍यूजपेपर अल-अखबार को बताया कि हमास के सीन‍ियर नेताओं से 5 नवंबर को कतर के नेताओं की बातचीत हुई थी. ज‍िसमें यह संदेश दिया गया.

क्‍यों बनाई दूरी
कतर और मिस्र जंग रुकवाने के ल‍िए काफी कोश‍िशें कर रहे थे. वे शांति वार्ता में भी शामिल थे. लेकिन उनकी तमाम कोश‍िशों पर हमास ने पानी फेर दिया. जब-जब लगा क‍ि बातचीत बनने वाली है, बंधकों की रिहाई होगी और फ‍िर जंग थम जाएगी, तब तब हमास के नेताओं ने अड़ंगा डाल द‍िया. नई-नई शर्तें रख दीं. इसकी वजह से कतर खुद को असहाय महसूस कर रहा था. यही वजह है क‍ि उसने हमास से दूरी बना ली है.

मरने वालों में 70% महिलाएं और बच्चे
इस बीच संयुक्‍त राष्‍ट्र की एक रिपोर्ट सामने आई है. ज‍िसमें कहा गया है क‍ि गाजा में युद्ध की वजह से मरने वालों में लगभग 70% महिलाएं और बच्चे थे. ऐसा इसल‍िए हुआ क्‍योंक‍ि इजरायली सेना ने घनी आबादी वाले इलाकों में बम बरसाए. हालांकि, कुछ मौतें हमास के हमले की वजह से भी हो सकती हैं, क्‍योंक‍ि उनके कई बम इसी इलाके में आकर ग‍िर गए थे. संयुक्त राष्ट्र मानवाध‍िकार आयोग ने कहा क‍ि उसने नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक गाजा में मारे गए 8,119 लोगों की जांच की है. पता चला क‍ि इसमें मरने वाले 44 फीसदी बच्‍चे और 26 फीसदी मह‍िलाएं थीं. मरने वाले बच्‍चों में सबसे ज्‍यादा पांच से 9 साल की उम्र के थे.

Tags: Hamas attack on Israel, Israel Iran War, Israel News



Source link

x