हमीरपुर लोकसभा चुनावः कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर का चुनाव लड़ने से इंकार, फिर कौन देगा अनुराग ठाकुर को टक्कर?
[ad_1]
शिमला. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों के लिए कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चल रहा है. भाजपा ने जहां हमीरपुर और शिमला से अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. जबकि कांग्रेस अभी मंथन कर रही है.वहीं, काग्रेस के सीनियर नेता राम लाल ठाकुर ने हमीरपुर से चुनाव ना लड़ने की बात कही है. उन्होंने यहां से चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए कहा कि हमीरपुर या ऊना से किसी को प्रत्याशी बनाया जाए.
न्यूज18 से बातचीत ने कहा कि मैंने चुनाव लड़ने के लिए हाईकोमान से दरख्वास्त नहीं की है. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान का फैसला पहले भी माना है, अब भी मानेंगे. साथ ही कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम गृह जिले से किसी नेता को प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं बिलासपुर से हूं और वहां से एक ही विधायक जीता है. कांग्रेस पार्टी मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर से राह आसान नहीं है. क्योंकि वहां, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हैं और साथ ही बिलासपुर से जगत प्रकाश नड्डा हैं. किसी फौजी को कांग्रेस को उतारना चाहिए.
अनुशासनहीनता पर क्या बोले
कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता के सवाल पर रामलाल ने कहा कि कांग्रेस ही नहीं, सभी पार्टियों में अनुशासनहीनता है. भाजपा में भी अनुशासनहीनता होती है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को दुश्मनों के साथ, अपनों से भी सावधान रहने की बात कही. कहा कि अपने ही लंगड़ी फंसाते हैं. विपक्ष के साथ अपनों की लंगड़ी से भी बचना पड़ेगा.
कौन हैं रामलाल ठाकुर
बता दें कि रामलाल ठाकुर 5 बार विधायक और 4 बार मंत्री रहे हैं. वह बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. राम लाल ठाकुर ने बीता लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे.
हमीरपुर में 1996 के बाद से नहीं जीती कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी यहां पर बीते 28 साल से कोई चुनाव नहीं जीती है. यहां पर बीते सात चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज की है. बड़ी बात है कि 1998 से लेकर 2019 तक पहले सुरेश चंदेल, फिर धूमल और बाद में अनुराग ठाकुर यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं. अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार यहां से टिकट मिला है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से ऊना से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा का नाम चर्चा में है.
.
Tags: Anurag thakur, Himachal Government, Himachal Pradesh News Today, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Shimla News, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 09:43 IST
[ad_2]
Source link